Bigg Boss 18 Rohit Shetty: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड का फैंस बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं, क्योंकि इस एपिसोड में होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट को उनकी गलतियों पर समझाते हुए, उन्हें डांट लगाते हुए दिखाई देते हैं। इसके साथ ही हर बार शो में उनके साथ स्टेज पर कोई न कोई स्पेशल गेस्ट भी मौजूद होता है। इस बार ‘चुलबुल पांडे’ के साथ कॉप यूनिवर्स की टीम में से अजय देवगन और रोहित शेट्टी दिखाई देने वाले हैं।
अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को प्रमोट करने के लिए शो में आने वाले हैं। बता दें कि ‘सिंघम 3’ में फैंस को ‘चुलबुल पांडे’ यानी सलमान खान का भी कैमियो देखने को मिलने वाला है। ऐसे में ये तीनों स्टार अब साथ मिलकर बिग बॉस के स्टेज पर धमाका करेंगे। ऐसे में अब शो का एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें रोहित शेट्टी घर में जाकर कंटेस्टेंट्स की पोल खोलते हुए दिखाई देंगे।
गेम के दौरान इन लोगों पर लगे इल्जाम
बिग बॉस 18 का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें रोहित शेट्टी घर के अंदर एंट्री लेते हैं और उसके बाद सभी कंटेस्टेंट से मिलते हैं। इसके बाद सभी से कहते हैं कि उन्हें एक-एक करके आना है और ये बताना है कि वो एक सदस्य कौन है, जो महंगा मॉडल है, जो सिर्फ दिखावा करता है, लेकिन असली परफॉरमेंस में एवरेज भी नहीं दे पाता। इसके बाद सबसे पहले चाहत आती हैं और वो विवियन को बुलाती हैं।
फिर शिल्पा शिरोडकर आकर अविनाश का नाम लेती हैं। इस दौरान दोनों के बीच में लड़ाई भी हो जाती है। आखिर में करणवीर मेहरा आते हैं और वो भी अविनाश को बुलाते हैं। जैसे ही इन लोगों पर इल्जाम लगता है उसके बाद इनके चेहरे पर ब्लैक इस्पे किया जाता है।

कंटेस्टेंट को लगा करंट
वहीं, एक गेम के दौरान रोहित शेट्टी बिग बॉस के घर में खतरों के खिलाड़ी जैसा माहौल बना देते हैं। इसमें डायरेक्टर कहते हैं कि वो कुछ सवाल पूछेंगे, अगर बाकी कंटेस्टेंट ने नहीं में जवाब दिया तो उन्हें जोर का झटका लगेगा और ये झटका चाहत, श्रुतिका और करणवीर को लगता है।
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 फेम कंटेस्टेंट रहे लवकेश कटारिया ने भी हाल ही में बिग बॉस 18 को लेकर बात की है और इस बातचीत में उन्होंने बताया है कि कौन सा कंटेस्टेंट इस सीजन की ट्रॉफी जीत सकता है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।