Bigg Boss 18 Rohit Shetty: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के होस्ट सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में वह इस वीकेंड का वार एपिसोड में दिखाई नहीं दिए। उनकी जगह शुक्रवार को डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ली। उन्होंने शो में आते ही विवियन डीसेना, चाहत पांडे और रजत दलाल समेत कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई। अब एकता के बाद शो में ‘सिंघम अगेन’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी दिखाई देने वाले हैं।

रोहित शेट्टी शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे और इसके कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं, जिसमें वह कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, रजत दलाल होस्ट के सामने ही विवियन डीसेना को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।

मजेदार है बिग बॉस का प्रोमो

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 का नया प्रोमो देखने को मिल रहा है, जिसमें रोहित शेट्टी सेट पर जाने से पहले कंटेस्टेंट के साथ गेम खेलते हुए नजर आते हैं। सबसे पहले वह कहते हैं कि इस घर का कंट्रोल अब मेरे हाथ में हैं। इसके बाद कुछ कंटेस्टेंट को फिल्म का सीन करने के लिए देते हैं। फिर डायरेक्टर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी से सवाल करते हैं कि आप बहुत सारे ओपिनियन लेकर आए थे सबके बारे में। ऐसे में अब कितने ओपिनियन बदल चुके हैं और कितने सेम हैं।

नहीं सहूंगा किसी की भी अकड़

इस पर दिग्विजय कहते हैं कि विवियन जो है उनमें सुपियॉरिटी कॉम्प्लेक्स बहुत ज्यादा है। ये एक अच्छी चीज है, मुझे में भी बहुत ज्यादा है, लेकिन उनमें न निगेटिव साइड की सुपियॉरिटी कॉम्प्लेक्स है। भाई बात यहां ऐसी है कि सब यहां बराबर हैं, सब कंटेस्टेंट हैं। ज्यादा अकड़ मैं अपने बाप के अलावा किसी की सहता नहीं हूं, तो आपकी भी नहीं सहूंगा।

Screen

रजत ने दी धमकी

इसके बाद विवियन कहते हैं कि यही स्टैंडर्ड है तुम्हारी बातों का, इसी लो स्टैंडर्ड की बातें करोगे। तभी बीच में रजत बोल देते हैं कि तेरे कान पर रैप्टे लग जाएंगे… स्टैंडर्ड। उनकी ये बात सुनने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। यहां तक कि होस्ट भी देखते रह जाते हैं। इनके अलावा रोहित शेट्टी ने करणवीर मेहरा, सारा खान समेत कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई।

वहीं, एलिस और रजत के एक वीडियो को देखने के बाद अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।