Rajat Dalal And Digvijay Rathee Promo: ‘बिग बॉस 18’ को शुरू हुए जल्द ही दो महीने पूरे होने वाले हैं और इन दो महीनों में शो के अंदर काफी कुछ देखने को मिल चुका है। कई कंटेस्टेंट के बीच आपस में दोस्ती हुई, तो कुछ ने एक-दूसरे से पंगा भी किया। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिग्विजय राठी और रजत दलाल आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी दोनों के बीच जमकर बवाल हो चुका है।
खाने को लेकर भिड़े दिग्विजय-रजत
बिग बॉस 18 में रजत दलाल ने बतौर कंटेस्टेंट बनकर एंट्री ली थी। वहीं, दिग्विजय वाइल्ड कार्ड बनकर घर में आए। शुरुआत में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी। फिर जब टाइम गॉड बनने वाला टास्क आया, तो रजत ने दिग्विजय को सपोर्ट भी किया। इसके बाद दिग्विजय और रजत का झगड़ा हो गया। हालांकि, बाद में दिग्विजय ने रजत को नॉमिनेशन से भी सेव किया।
अब कुछ दिन बाद फिर दोनों आपस में उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिग्विजय और रजत खाने को लेकर लड़ रहे हैं। इसमें रजत कहते हुए नजर आते हैं कि नियत होती है खाने के टाइम पर। फिर दिग्विजय कहते हैं कि तेरा समझ में आ गया मुझे, मैं तुझसे बात ही नहीं कर रहा। दोनों यहीं नहीं रुकते, इसके बाद रजत कहते हैं कि तेरी तरह पलट तो नहीं रहा हूं न, जो पलटू-पलटू बोलते हैं। पलट कौन रहा है।
फिर बातों-बातों में दिग्विजय कहते हैं कि जो इंसान ब्लो द बेल्ट जाकर मेरा मजाक उड़ाएगा, मुझे उसे चिकन देने में कोई इंटरेस्ट नहीं है। इसके बाद रजत कहते हैं कि मैंने बोला बात नहीं करनी उस बारे में, जिस बारे में बिग बॉस ने मना किया है।
रजत-चाहत ने किया डांस
वहीं, एक प्रोमो में देखने को मिलता है कि रजत और चाहत पांडे एक रोमांटिक गाने पर वीकेंड का वार एपिसोड में डांस करते हुए दिखाई देने वाले हैं। वहीं, उनकी ये परफॉरमेंस लोगों को भी काफी पसंद आ रही है।
ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हुई घर से बेघर?
बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर में डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है। एक कंटेस्टेंट्स जो नॉमिनेट हुए हैं, उनमें से बाहर होगा और दूसरा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट में से किसी एक का पत्ता काटने वाला है। वहीं, यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज और अदिति मिस्त्री में से इस हफ्ते कौन गया, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।