सलमान खान (Salman khan) के शो ‘बिग बॉस 18’ में नया ट्विस्ट आने वाला है। शो में एक साथ तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है और घर का माहौल बदलने वाला है। शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट तीन लड़कियों की एंट्री होने वाली है। ये कोई और नहीं बल्कि अदिति मिस्त्री, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा शिरकत करने वाली हैं। शो से उनका प्रोमो भी सामने आ चुके हैं, जिसमें वो कह रही हैं कि अब घर का रुख बदलने वाला है। ऐसे में आपको इसी में से एक कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा के बारे में बता रहे हैं, जो घर में एंट्री लेने से पहले ही घर के कुछ सदस्यों से दुश्मनी मोल ले चुकी हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो…
यामिनी मल्होत्रा ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री से पहले कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने इसके पहले ‘गुम है किसी के प्यार में’ में काम किया था। इसमें एक्ट्रेस को शिवानी चव्हाण के किरदार के लिए जाना जाता है। हालांकि, बाद में यामिनी ने शो को छोड़ दिया था और उनका रोल तन्वी ठक्कर को दे दिया गया था। ऐसे में अब वो ‘बिग बॉस 18’ के जरिए करीब तीन साल के बाद हिंदी टीवी पर वापसी कर रही हैं।
इसके अलावा यामिनी मल्होत्रा एक्ट्रेस के साथ ही एक डेंटिस्ट भी हैं। वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल यामिनी मल्होत्रा वर्ल्ड भी है। इसे उन्होंने 2011 में लॉन्च किया था। एक्टिंग में आने से पहले एक्ट्रेस कई विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। इसमें एलजी मोबाइल, गुडनाइट, क्लब महिंद्रा और हायर जैसे ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन कर चुकी हैं। उन्होंने कई पंजाबी गानों में भी काम किया है। नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर यामिनी की नेटवर्थ 4 करोड़ के करीब बताई जाती है।
घर के किस सदस्य से ली दुश्मनी
यामिनी मल्होत्रा ने ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री से पहले ई-टाइम्स से बात की थी और इस बातचीत में घर के कुछ सदस्यों से दुश्मनी मोल ले ली है। उन्होंने इस इंटरव्यू में शिल्पा शिरोडकर को झूठी और फेक बता दिया। ये भी कहा कि वो सेफ खेलती हैं। रजत के बारे में कहा कि वो अच्छा खेलते हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने चुम को उन्होंने प्यारी कहा साथ ही आखिरी में विवियन और अविनाश पर निशाना साधा है। यही नहीं, यामिनी ने ईशा, एलिस, अविनाश और विवियन के लिए कहा कि वो घर में बैठकर चुगली करते हैं।
कैसा है वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का प्रोमो?
इसके अलावा ‘बिग बॉस 18’ के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के प्रोमो की बात की जाए तो ये काफी दिलचस्प है, जिसमें तीनों कंटेस्टेंट्स को एंट्री करते हुए देखा जा सकता है। इसमें पहली एंट्री अदिति मिस्त्री की होती है। वो कहती हैं, ‘घर का माहौल बदलने वाला है। जब अंगड़ाई लेती हूं तो लहर उठ जाती है।’ इसके बाद एडिन रोज आती हैं और कहती हैं, ‘मैं जब करवट लूंगी तो कयामत आ जाएगी।’ फिर एंट्री होती है लास्ट में यामिनी मल्होत्रा की। वो कहती हैं, ‘मैं सबकी प्यास बुझाती हूं।’ अंत में तीनों कंटेस्टेंट कहती हैं, ‘बिग बॉस क्या सारे जहां में सैलाब उठेगा।’ इस प्रोमो के सामने आने के बाद फैंस उनकी एंट्री और परफॉर्मेंस को देखने के लिए बेताब हो गए हैं।
