Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के ऑनएयर होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। छह दिन बाद फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा और यह शो टीवी पर आ जाएगा, जिसे एक बार फिर बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान होस्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं। बीते दिन रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से बिग बॉस के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आया।
रोहित ने बताया कि टीवी की ‘नागिन’ यानी निया शर्मा जल्द ही लोगों को सलमान खान के शो में दिखाई देने वाली हैं। अब धीरे-धीरे करके मेकर्स भी सोशल मीडिया पर शो के नए-नए प्रोमो शेयर कर रहे हैं और फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहे हैं। हाल ही में इसका नया प्रोमो सामने आया, जिसमें सलमान खान शो को लेकर एक हिंट देते हुए नजर आए और साथ ही उनका एक अलग स्वैग भी देखने को मिला।
टाइम पर होगी शो की थीम
बिग बॉस के प्रोमो देखने के बाद अब यह तो साफ है कि इसकी थीम टाइम पर होने वाली है, जो पास्ट, प्रजेंट और फ्यूचर होगा। इसके साथ ही शो में कई ट्विस्ट इस बार देखने को मिल सकते हैं, जैसे बिग बॉस कंटेस्टेंट का फ्यूचर देख पाएंगे। शो का नया प्रोमो भी इसी पर है, जिसमें सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बिग बॉस के घर में इस बार रुख जरा सा बदलने वाला है।
इसके आगे उन्होंने बताया कि काल और कल का पहिया इस बार षड्यंत्र रचने वाला है। ऐसे में यह जाहिर है कि इस बार सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट्स का रहना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि अपना दिल थाम कर बैठिए, इस बार काल और कल का खेल देखिए।
ऐसे में अब यह प्रोमो देख कर सलमान खान और बिग बॉस के फैंस काफी खुश हो गए हैं। हर कोई बेसब्री के साथ अब शो के आने का इंतजार कर रहा है। बता दें कि यह शो 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। वहीं, निया का नाम कन्फर्म होने के बाद अब कई दूसरे सेलेब्स के नाम भी सामने आ रहे हैं, जो शो का हिस्सा बन सकते हैं। इसमें धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम, शिल्पा शिरोडकर और नायरा बनर्जी समेत कई नाम शामिल हैं।