Bigg Boss 18 Finale: फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री के साथ कर रहे हैं, जो कुछ ही दिन में होने वाला है। ऐसे में हर कोई यह जानने के लिए उत्साहित है कि आखिर कौन इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा। अब शो में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं, जिसके चलते बताया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को मिलने वाली है।
हाल ही में शो में देखने को मिला था कि दुनिया भर की मीडिया ‘बिग बॉस 18’ के घर में गई और उन्होंने वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल किए। वहीं, अब एक बार फिर घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है, लेकिन इस बार सवाल कंटेस्टेंट्स से नहीं, बल्कि उन्हें सपोर्ट करने वाले सेलेब्स से होंगे।
Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: इमरजेंसी एग्जिट से सैफ अली खान के घर में घुसा था हमलावर
कौन किसे सपोर्ट करने आएगा ‘बिग बॉस’
बिग बॉस से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट देने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ की खबर के मुताबिक, रजत दलाल को सपोर्ट करने घर में एल्विश यादव आ सकते हैं। वहीं, करणवीर को सपोर्ट करने काम्या पंजाबी आने वाली हैं। इसके अलावा विवियन डीसेना को सपोर्ट करने मुनव्वर फारुकी या रूबीना दिलैक में से कोई एक दिखाई दे सकता है।
ईशा को सपोर्ट करने आएंगे शालीन?
इनके अलावा बिग बॉस तक के मुताबिक, घर में ईशा सिंह को सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शालीन भनोट आने वाले हैं। हालांकि, अविनाश और चुम के लिए कौन आएगा, इसके बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
घर में बचे हैं ये 6 कंटेस्टेंट्स
‘बिग बॉस’ के घर में 7 कंटेस्टेंट्स बचे थे, जिसमें से शिल्पा शिरोडकर हाल ही में बाहर हो गईं। इसके बाद अब शो में रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और ईशा सिंह बाकी हैं।
शो में दिखाई जाएगी कंटेस्टेंट्स की जर्नी
फिनाले से पहले अब ‘बिग बॉस’ में बचे हुए कंटेस्टेंट्स को उनकी जर्नी दिखाई जाएगी। सबसे पहले शो में अविनाश की जर्नी आने वाली है। इसके बाद करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, विवियन, रजत और चुम की जर्नी दिखाई जाने वाली है।
सैफ अली खान के पास क्या है सबसे कीमती चीज? जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं छोटे नवाब