Bigg Boss 18 Premiere Date And Time in Hindi: टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ शुरू होने वाला है। लंबे समय से इसकी प्रीमियर डेट को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब उसका भी ऐलान कर दिया गया है। सलमान खान का ये शो 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। 16 सितंबर को कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें बताया गया था इस सीजन में क्या-क्या सस्पेंस आने वाले हैं।
टीजर से ये तो साफ हो गया कि सलमान खान एक बार फिर ये शो होस्ट करने वाले हैं, क्योंकि भाईजान की आवाज के साथ ही टीजर दिखाया गया है। सलमान खान को कहते हुए सुना जा सकता है, “बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर, अब होगा टाइम का तांडव।”
कब और कहां देखें?
टीवी पर Bigg Boss 18 कलर्स चैनल पर स्ट्रीम होने वाला है और अगर आप ऑनलाइन इस शो को देखना चाहते हैं ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम होगा। टीवी से पहले आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का प्रीमियर 5 अक्टूबर को रात 9 बजे होने वाला है।
ये हैं कंफर्म कंटेस्टेंट्स
रोज शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कुछ कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं। शोएब इब्राहिम का नाम शुरुआत से ही शो के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल है और अब इंडियन एक्सप्रेस ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। इसके अलावा धीरज धूपर और निया शर्मा शो का हिस्सा होने वाले हैं।
इन लोगों का भी नाम शामिल
धीरत धूपर, शोएब इब्राहिम, निया शर्मा के अलावा जिन लोगों के नाम की चर्चा हो रही है, उनमें एलिस कौशिक, यूट्यूबर और एक्टर हर्ष बेनीवाल, नुसरत जहां, टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति, सोमी अली, राज कुंद्रा, डॉली चायवाला और करण पटेल समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं।