बिग बॉस 18 के लिए कंटेस्टेंट्स को लॉक कर लिया गया। धीरे-धीरे ये जानकारी बाहर आ रही हैं कि इस बार शो में कौन से सितारे नजर आने वाले हैं। इस बार मेकर्स ने यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर को न बुलाने का फैसला किया है, क्योंकि इस बार जितने भी नाम सामने आ रहे हैं वो बड़े सितारे हैं, इनमें से कोई भी यूट्यूबर या सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नहीं है। बिग बॉस 18 के लिए 2 और एक्ट्रेसेस का नाम सामने आ रहा है। आइए आपको बताते हैं सलमान खान के शो में शामिल होने वाली ये दो एक्ट्रेसेस कौन हैं?

मुस्कान बामने होंगी बिग बॉस 18 में शामिल

सीरियल अनुपमा में अनुपमा की बेटी पाखी के रोल में नजर आ चुकीं मुस्कान बामने भी इस बार बिग बॉस 18 का हिस्सा होंगी। बिग बॉस के अंदर की खबर देने वाले द खबरी ने बताया है कि मुस्कान बामने का नाम बिग बॉस 18 के लिए कन्फर्म हो चुका है। हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मुस्कान ने कहा था कि अगर उन्हें सलमान खान का शो बिग बॉस ऑफर होता है तो वो जरूर जाएंगी।

अनुपमा के बाद से मुस्कान लंबे ब्रेक पर थीं। बता दें, अनुपमा में जब लीप आया तब पाखी का किरदार 4 साल की बेटी की मां बन जाती है। मुस्कान को इस उम्र में मां का रोल निभाना सही नहीं लग रहा था तो उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया था। अब बिग बॉस में मुस्कान को देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है।

नायरा बनर्जी भी बिग बॉस 18 में आएंगी नजर

टीवी की ‘पिशाचिनी’ यानी कि नायरा बनर्जी का नाम भी बिग बॉस 18 के लिए कन्फर्म हो चुका है। द खबरी ने नायरा के नाम की भी पुष्टि की है। नायरा ने पिशाचिनी नाम के टीवी शो में लीड रोल निभाया था। इसके अलावा वो कई और सीरियल्स और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। नायरा ने साउथ की फिल्में भी की हैं। नायरा बनर्जी को आपने रोहित शेट्टी के स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में देखा है। अब वो बिग बॉस 18 में भी नजर आएंगी।

बिग बॉस 18 के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

बिग बॉस 18 के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कई जाने-माने नाम शामिल हैं। मुस्कान बामने और नायरा बनर्जी के अलावा निया शर्मा, धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम, अविनाश मिश्रा के नाम सामने आ हे हैं। निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जबकि धीरज धूपर टीवी शो “मेरे अंगने में” में अपने किरदार के लिए प्रसिद्ध हैं।

सलमान खान करेंगे होस्ट के रूप में वापसी

खबरें आ रही थीं कि सलमान खान इस बार का शो होस्ट नहीं करेंगे। क्योंकि वो कुछ हेल्थ इशूज से जूझ रहे हैं। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी होस्ट नहीं किया और उनकी जगह अनिल कपूर ने ये शो होस्ट किया था। हालांकि प्रोमो से ये साफ हो गया कि सलमान खान ही बिग बॉस 18 के होस्ट होंगे। शो के प्रोमो लॉन्च के दौरान सलमान खान ने बताया कि उनकी रिब्स में फ्रैक्चर है।

कब होगा बिग बॉस 18 का प्रीमियर?

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का प्रीमियर कलर्स टीवी पर 6 अक्तूबर, रविवार को होगा।