Bigg Boss 18 Nomination: ‘बिग बॉस 18’ से अभी तक पांच सदस्य बाहर हो चुके हैं और इस हफ्ते कुछ दूसरे लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होने वाले हैं। बता दें कि बिग बॉस ने इस बार नॉमिनेट करने की पावर टाइम गॉड बने विवियन डीसेना के हाथों में दी है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि ‘मधुबाला’ फेम एक्टर किसे घर से बाहर करने के लिए नॉमिनेट करते हैं, जिसका प्रोमो भी सामने आ गया है।

विवियन ने लिया इन कंटेस्टेंट का नाम

कलर्स चैनल ने शो के नॉमिनेशन से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि बिग बॉस विवियन से कहते हैं कि आज इस ऑक्टोपस की भूख शांत करने के लिए आप सीधे-सीधे लोगों की बली चढ़ाएंगे। इसके बाद एक्टर को वो नाम बताने होते हैं, जिन्हें वह घर से बाहर करने वाले हैं।

ऐसे में विवियन सबसे पहले रजत दलाल का नाम लेते हैं और कहते हैं कि ये बात-बात पर पलट जाते हैं। इनके ओपिनियन वक्त और सिचुएशन के हिसाब से शिफ्ट हो जाते हैं। इसके बाद रजत अपनी सफाई देते हुए कहते हैं कि बात वहां पलटने की नहीं थी, बात ये थी कि मैं कुछ ऐसा बोलू जिसके लिए मुझे सफाई देनी पड़े। फिर एक्टर श्रुतिका का नाम लेते हैं और कहते हैं कि आपको अपने पोंइट रखने का तरीका थोड़ा बदलना होगा।

चाहत के लिए कही ये बात

इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि आपके दिमाग में समझ कम है, इसलिए आपको समझाने में टाइम लगता है। फिर विवियन करणवीर मेहरा और चाहत पांडे का नाम लेते हैं। एक्टर कहते हैं कि करण की ओपिनियन चीजों में साफ सुनाई नहीं दे रही हैं और चाहत अपने पर्सनल एजेंडा को गेम में सेट करती हैं। इनकी बातों का कोई मुद्दा नहीं होता, बस एक ही बात रिपीट करती हैं।

Screen

शहजादा हुए थे घर से बेघर

बता दें कि हाल ही में शहजादा धामी शो से बाहर हुए हैं। उन्हें सभी कंटेस्टेंट से कम वोट मिले और बिग बॉस 18 में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर का सफर एक महीने से पहले ही खत्म हो गया। अब देखना होगा कि इस बार कौन सा दमदार कंटेस्टेंट शो से बाहर होता है।

वहीं, शो में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी आए हैं और आते ही उनकी अन्य सदस्यों के साथ लड़ाई भी शुरू हो गई है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।