Bigg Boss 18 Nomination: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में हर बढ़ते दिन के साथ कंटेस्टेंट का गेम स्ट्रांग होने के साथ-साथ और भी मजेदार होता जा रहा है। बीते हफ्ते देखने को मिला कि कैसे सारा ने घर में आतंक मचाया। इसके बाद वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार सलमान खान की जगह एकता कपूर और रोहित शेट्टी ने ली। दोनों ने शो में आकर कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। अब नया हफ्ता शुरू हो गया है और इसके साथ ही शो में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

वहीं, हर हफ्ते की तरह बार भी घर से बेघर होने के लिए कुछ कंटेस्टेंट नॉमिनेट होने वाले हैं और अब 7 लोगों के नाम भी सामने आ गए हैं, जिन पर इस बार नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई है। साथ ही बिग बॉस के घर में कॉफी के लिए हंगामा हो गया है।

कॉफी के लिए हुआ हंगामा

बीते एपिसोड में देखने को मिला कि बिग बॉस कंटेस्टेंट से राशन को लेकर बात करते हैं और उन्हें एक लिस्ट में से 50 चीजें चुनने के लिए कहते हैं। हालांकि, इसमें चाय-कॉफी नहीं होती। इसके बाद बिग बॉस एक ट्विस्ट भी देते हैं कि वो 150 आइटम देंगे, लेकिन घर का कोई रूल ब्रेक नहीं होना चाहिए और अगर रूल ब्रेक हुआ तो राशन चला जाएगा। इसमें सभी हामी भर देते हैं। हालांकि, लास्ट में कॉफी और चाय को लेकर कंटेस्टेंट के बीच बहस हो जाती है।

ये कंटेस्टेंट हुए इस बार नॉमिनेट

बता दें कि इस बार घर से बेघर होने के लिए एक स्पेशल टास्क होने वाला है, जिसमें टाइम गॉड विवियन डीसेना डाकिया बने हुए दिखाई देंगे। वहीं, घर के सभी सदस्य उन्हें फोन करके उन कंटेस्टेंट का नाम बताएंगे, जिन्हें वह नॉमिनेट करना चाहते हैं। इसके बाद विवियन को पावर मिल सकती है कि वो किसका नाम एक्सेप्ट करना चाहते और किसका नहीं।

वहीं, बिग बॉस से जुड़ी अपडेट देने वाले फैन पेज खबरी के मुताबिक, इस बार घर से बेघर होने के लिए 7 सदस्यों पर तलवार लटकी है, जिसमें करणवीर मेहरा, चुम, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, दिग्विजय राठी और तेजिंदर का नाम शामिल है।

बता दें कि बीते हफ्ते अरफीन खान घर से बेघर हुए हैं और उन्होंने शो से बाहर होते ही अंदर के कई राज खोले हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।