Bigg Boss 18 Nomination: ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला। इस बार सलमान खान की जगह फराह खान ने इसे होस्ट किया। उन्होंने आते ही ईशा सिंह समेत कई कंटेस्टेंट की क्लास लगा दी। इसके बाद उन्होंने करणवीर मेहरा की तारीफ भी की। वहीं, इस बार बिग बॉस के घर में कोई एविक्शन नहीं हुआ। फिर जब अगले नॉमिनेशन टास्क की बारी आई, तो कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
‘बिग बॉस 18’ एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसमें कौन कब बदल जाए ये कहना बहुत ही मुश्किल टास्क है। इसमें दोस्त को दुश्मन और दुश्मनों को दोस्त बनते हुए भी देखा है। वहीं, इस बार भी शो देख कर लग रहा है कि दर्शकों को कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। दरअसल, अविनाश मिश्रा ने नॉमिनेशन टास्क में विवियन को नॉमिनेट कर सभी को हैरान कर दिया।
अविनाश ने घोंपा विवियन की पीठ में खंजर
दरअसल, सोमवार को यानी आज ‘बिग बॉस 18’ के घर में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलने वाला है, जिसका एक प्रोमो अब सामने आ गया है। इसमें बिग बॉस को कहते हुए सुना जा सकता है कि आज नॉमिनेशन की प्रक्रिया ओपिनियन के आधार पर होगी। इसके बाद सबसे पहले चाहत पांडे ईशा सिंह का नाम लेती हैं और कहती हैं कि जब भी किसी का झगड़ा या बहस होती है, तो बीच में आ जाती हैं। इसके बाद दिग्विजय राठी आकर विवियन का नाम लेते हैं और उन्हें नॉमिनेट करने की वजह भी बताते हैं।
फिर बारी अविनाश मिश्रा की आती है और आते ही वह विवियन डीसेना का नाम लेता हैं। ये सुनने के बाद घर में मौजूद हर एक शख्स हैरान हो जाता है। अविनाश कहते हैं कि ये जो करण, विवियन और मम्मी वाला एंगल चल रहा है और तीनों में से कोई भी इसको खत्म नहीं कर रहा है।
विवियन ने पूछे शिल्पा से सवाल
इसके बाद प्रोमो में देखने को मिलता है कि विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर आपस में बैठकर बात करते हुए दिखाई देते हैं, जिसमें विवियन कहते हैं कि मुझे ऐसा फील हो रहा है कि अब शिल्पा जी विवियन के खिलाफ हो गई हैं। इसके बाद एक्ट्रेस जवाब देती है कि अगर चॉइस करना है, तो हां मैं करण को चुनती हूं। वहीं, इस वीक घर से कोई बेघर नहीं हुआ, ऐसे में अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।