Nia Sharma Bigg Boss 18: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 का आगाज कुछ ही देर में होने वाला है। एक बार फिर सलमान खान शो को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं, अभी तक मेकर्स ने शो से जुड़े कंटेस्टेंट के कई प्रोमो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए हैं। खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले में बताया गया था कि निया शर्मा भी शो में कंटेस्टेंट बनकर आने वाली हैं और रोहित शेट्टी ने खुद उनके नाम का एलान किया था।

हालांकि, फिर खबर आई कि वह शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं और अब एक सॉरी का पोस्ट कर एक्ट्रेस ने खुद भी कन्फर्म कर दिया है कि वह सलमान खान के शो में इस बार तो हिस्सा नहीं लेने वाली हैं। अपने पोस्ट में निया ने फैंस से माफी मांगी है और बताया है कि उन्होंने इस हाइप और अटेंशन को काफी एन्जॉय किया है।

निया ने किया सॉरी का पोस्ट

निया शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि मैं उन सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहूंगी, जिन्हें मैंने निराश किया है। मैं सच में इस जबरदस्त सपोर्ट, प्यार और हाइप के लिए आपका शुक्रिया कहना चाहती हूं। आप सभी ने मेरा भी एक बार शो में जाने का मन करा दिया था।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि आप सभी ने मुझे अहसास कराया कि मैंने 14 सालों में क्या कमाया है। मैं यह नहीं कहूंगी कि मैंने इस हाइप और अटेंशन को एन्जॉय नहीं किया, लेकिन प्लीज इन सबके लिए मुझे दोषी मत ठहराइएगा। यह सब मैंने नहीं किया था।

निया के फैंस हुए निराश

बता दें कि जब से निया के बिग बॉस में जाने की खबर सामने आई थी, तभी से उनके फैंस उन्हें शो में देखने के लिए काफी उत्साहित थे। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ था। फिर बिग बॉस के फैन पेज द खबरी ने शेयर किया कि निया शर्मा शो में नहीं जाने वाली हैं।

उनका नाम लेना सिर्फ मेकर्स का एक प्लान था, जिससे वह पब्लिसिटी लेना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि इससे पहले मेकर्स ने बिग बॉस 12 के दौरान हर्ष और भारती के शो में आने को लेकर भी काफी बज बनाया था।