Aditi Mistry Evicted From Bigg Boss 18: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा, दोस्ती-प्यार और दुश्मनी सब कुछ देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में एक बार फिर डबल एविक्शन होने वाला है। मुस्कान और नायरा की तरह ही कोई दो कंटेस्टेंट इस हफ्ते भी सलमान खान के शो को अलविदा कहने वाले हैं और अब खबर आ रही है कि एक कंटेस्टेंट का शो से पत्ता कट भी गया है।
दरअसल, पिछले काफी समय से ये खबर आ रही है कि शो से दो कंटेस्टेंट्स की छुट्टी होने वाली हैं। एक उनमें से जो नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स द्वारा नॉमिनेट हुए हैं और दूसरा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर आईं यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज और अदिति मिस्त्री में से बाहर जाने वाली हैं। वहीं, अब बताया जा रहा है कि शो में मिड वीक एविक्शन हो गया है और वाइल्ड कार्ड में से एक शख्स बाहर भी आ गया है। चलिए जानते हैं कौन है वो कंटेस्टेंट।
किसका कटा ‘बिग बॉस 18’ से पत्ता
हफ्ते की शुरुआत में ‘बिग बॉस’ ने यह ऐलान किया था कि इस हफ्ते के आखिर में यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज और अदिति मिस्त्री तीनों में से जो कंटेस्टेंट घर वालों के साथ ज्यादा रिश्ते बनाएगा वो बच जाएगी और जिसके सबसे कम कनेक्शन होंगे वो उनके घर से बाहर होंगी।
ऐसे में अब बिग बॉस से जुड़ी अपडेट देने वाले पेज बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, मिड वीक एविक्शन में अदिति मिस्त्री का सलमान खान के शो से बोरिया-बिस्तर बंध गया है। रिपोर्ट के अनुसार, घरवालों के वोट और सबसे कम सपोर्ट के बाद उन्हें शो से बाहर किया गया है। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में दर्शकों को वीकेंड का वार एपिसोड का इंतजार करना होगा।
खत्म हुई ईशा और अविनाश की दोस्ती?
शो में ईशा सिंह और अविनाश की काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली और अब एक्ट्रेस टाइम गॉड बन गई हैं। ऐसे में दोनों के बीच काफी बहस हुई। इसका एक प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें ईशा रोते हुए नजर आ रही है। अब देखना होगा कि क्या इन दोनों की दोस्ती खत्म हो जाएगी।
इन कंटेस्टेंट्स पर भी लटकी है तलवार
अदिति के अलावा 7 और कंटेस्टेंट्स हैं, जिन पर घर से बेघर होने की तलवार लटकी हुई है। इस लिस्ट में श्रुतिका अर्जुन, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करण वीर मेहरा, तजिंदर बग्गा, कशिश कपूर और सारा अरफीन खान का नाम शामिल है, जिनमें से किसी एक का सफर शो से इस हफ्ते खत्म हो जाएगा।
बता दें कि पिछले हफ्ते एलिस कौशिक बिग बॉस 18 से बाहर हुईं और शो से बाहर आते ही उन्होंने अन्य कंटेस्टेंट, अपने रिलेशनशिप जैसे कई मुद्दों पर बात की। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।