Chahat Pandey Mother Challenge: सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों काफी चर्चा में है। शो फिनाले के बेहद ही करीब है। इसकी ट्रॉफी को जीतने के कई दावेदार हैं। कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी गेम खेल रहे हैं। ऐसे में शो खत्म होने से पहले हाल ही में फैमिली वीक रखा गया था। बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ ही एक्ट्रेस चाहत पांडे की मां ने घर में शिरकत की थी। शो में उन्होंने मेकर्स को चैलेंज दिया था कि अगर उनकी बेटी का बॉयफ्रेंड ढूंढ निकालेंगे तो वो उन्हें 21 लाख का इनाम देंगी। इसके बाद उनका ये चैलेंज काफी चर्चा में रहा था। अब बॉलीवुड एक्टर ने दावा किया है कि उन्होंने चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को खोज निकाला है।
दरअसल, चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को खोज निकालने का दावा किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान यानी कि केआरके ने किया है। एक्टर ने अपने एक्स यानी कि ट्विटर अकाउंट पर चाहत पांडे की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस के साथ कोई शख्स भी नजर आ रहा है। हालांकि, इसमें चाहत को पहचान पाना काफी मुश्किल है क्योंकि ये तस्वीर उनके करियर के शुरुआती दौर की लग रही है। इसमें वो काफी दुबली पतली नजर आ रही हैं। वहीं, नीले कोट में उनके साथ बेहद क्लोज एक शख्स दिखाई दे रहा है। अब इसे शेयर करने के साथ ही केआरके ने चाहत की मां के चैलेंज को पूरा करने का दावा किया है।
केआरके ने चाहत पांडे की फोटो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा, ‘जब से चाहत पांडे की मां ने बेटी के बॉयफ्रेंड को ढूंढ निकालने का चैलेंज दिया तब से मैं उसे खोजने में बिग बॉस की मदद कर रहा हूं।’ एक्टर ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही बिग बॉस और कलर्स टीवी चैनल को टैग भी किया है। इस पर लोगों के भी खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं। अब अगर इस पर लोगों के रिएक्शन की बात करें तो चाहत के फैंस चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि अब 21 लाख उनके हुए।
क्या बोली थीं चाहत पांडे की मां?
वहीं, अगर चाहत पांडे की मां के उस चैलेंज की बात की जाए तो एक्ट्रेस की मां का बीते दिनों ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस प्रोमो में चाहत की के वाली फोटो दिखाने के बाद उन्होंने मेकर्स को ओपन चैलेंज दिया। इसके साथ ही केक की सच्चाई भी बताई, जिसमें दावा किया जा रहा था कि ये उनके बॉयफ्रेंड ने भेजा था। चाहत की मां ने ‘द खबरी’ के साथ बात करते हुए सबसे पहले चाहत और इस केक की फोटो एक फोन में दिखाई। इसके बाद कहा कि ये केक एक्ट्रेस ने अपने किसी को-स्टार के लिए मंगवाया था, जिसकी शादी को 5 साल पूरे हो गए थे। एक्ट्रेस अक्सर सेट पर किसी के बर्थडे और एनिवर्सरी पर केक मंगवाती रहती हैं।
इतना ही नहीं, चाहत की मां ने आगे कहा कि अगर चाहत का रिलेशन वाला कुछ होता तो इस रिलेशन जैसा कुछ लिखा होता। फिर उन्होंने मेकर्स को चैलेंज दिया कि अगर वो उनकी बेटी के बॉयफ्रेंड का नाम ढूंढ के लाते हैं या फोटो ढूंढ लेते हैं तो वो उन्हें 21 लाख का इनाम अपनी तरफ से देंगी।