Chahat Pandey Kashish Kapoor: ‘बिग बॉस’ एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसमें कब क्या देखने को मिल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। यहां कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई, दोस्ती और प्यार समेत बहुत कुछ देखने को मिलता है, लेकिन शो में कब ट्विस्ट आ जाए, किसी को नहीं पता। एक-दूसरे को दोस्त बोलने वाले कब शो में दुश्मन बन जाए, ये कहना बहुत मुश्किल है। ऐसा ही कुछ अब चाहत पांडे और कशिश कपूर के बीच देखने को मिल रहा है।

कशिश ने ‘बिग बॉस 18’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री ली थी। इसके बाद शो में उनके और टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे के बीच कुछ समय तक अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली, लेकिन अब दोनों दुश्मन हो गई हैं। इसी दौरान शो का एक नया प्रोमो आया है, जिसमें देखने को मिला कि कशिश, चाहत को ‘गटर की पैदाइश’ बता देती हैं। ऐसे में अब शो का माहौल थोड़ा गर्म होता हुआ नजर आ रहा है।

सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर शहनाज गिल ने किया ‘बिग बॉस 13’ विनर को याद, बर्थडे पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट

कशिश कपूर ने चाहत पर कसा तंज

‘बिग बॉस 18’ के एक प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि चाहत पांडे और कशिश कपूर के बीच अनबन हो जाती है। इसके बाद कशिश कहती हैं कि जिस तरह की जुबान तूने निकाली न, फिर चाहत ‘स्प्लिट्सविला’ कंटेस्टेंट के पास आती हैं और कहती हैं कि क्या बोला और कशिश कहती हैं ‘गटर की पैदाइश’ बोला और तू है। ये लड़ाई यहीं खत्म नहीं होती चाहत, कशिश से पूछती हैं कि मैंने कैरेक्टर पर उंगली उठाई आपके?

फिर कशिश कहती हैं कि ‘असभ्य घर की औरत’ क्या होता है भाई। चाहत कहती हैं कि मैंने नहीं बोला था। कशिश फिर चाहत को धमकी देती हैं कि अगर गंदा बोलेगी, तो सुनेगी और मैं और गंदा बोल सकती हूं। हिम्मत मत करना फिर से मेरे कैरेक्टर पर कमेंट करने की।

बिग बॉस देंगे एक और मौका

बता दें कि इस बार ‘बिग बॉस 18’ के घर से नॉमिनेट होने की लिस्ट में 6 लोगों का नाम शामिल है, जिसमें दिग्विजय राठी, विवियन डीसेना, तेजिंदर बग्गा, एडिन रोज, चाहत पांडे और करणवीर मेहरा है। वहीं, अब बिग बॉस इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को एक चांस देने वाले हैं, जिसमें वह इस खतरे से बच सकते हैं। टास्क के दौरान अन्य सदस्यों को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की तस्वीर लेकर टाइम के गॉड के पास जाना होगा, जो सबसे पहले वहां पहुंचेगा, वो बच जाएगा। ऐसे में लास्ट तक चुम, करणवीर मेहरा को इस गेम में सेव कर लेती हैं।

TV Adda: ‘पिछले 15-20 दिन मेरे लिए…’, अस्पताल से घर लौटीं हिना खान, यूरिन बैग पकड़े शेयर की थी फोटो, अब दिखाई अपनी हालत