Karanveer Mehra On Shalin Bhanot: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इस समय काफी मजेदार हो गया है। वीकेंड का वार एपिसोड के बाद से लगातार शो में उथल-पुथल मची हुई है। दरअसल, होस्ट सलमान खान ने आते ही कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, तो कुछ की पोल भी खोली। वहीं, उन्होंने ईशा सिंह से सवाल किए कि क्या बाहर तुम्हारा कोई ब्वॉयफ्रेंड है। शायद में उसे जानता होऊंगा, नेचर के बड़े शांत होंगे, बड़े ‘शालीन’ होंगे। हालांकि, उस समय कंटेस्टेंट ने मुस्कुराते हुए उन सभी बातों को मानने से इनकार कर दिया।
ऐसे में लोगों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि एक्ट्रेस शालीन भनोट को डेट कर रही हैं। वहीं, अविनाश मिश्रा उस दौरान बहुत ही शांत दिखाई दिए, लेकिन उनका चेहरा देख कर ऐसा लगा कि शायद उन्हें यह अच्छा नहीं लगा हो, क्योंकि वह कई बार ये बात बता चुके हैं कि ईशा के लिए उनकी फीलिंग्स दोस्त से ज्यादा है। अब करणवीर मेहरा ने भी एक्ट्रेस से कई सवाल पूछे हैं। इस दौरान वह हंसते हुए दिखाई दी। ऐसे में वीडियो देखने के बाद लोग इस पर रिएक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
करणवीर ने किए शालीन को लेकर सवाल
सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 18’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करणवीर कहते हैं कि वो ईशा तुम हो। इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं नहीं हूं यार। फिर करण बोलते हैं कोई और ईशा भी है क्या। ‘खतरों के खिलाड़ी’ 24 घंटे फोन पर किसके साथ होता था वो। इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि मेरे साथ तो नहीं होता था। फिर एक्टर कहते हैं कि तुम नहीं थी वो। ईशा-ईशा-ईशा सिर्फ शालीन ही बोलता है। इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं और शालीन बेस्ट फ्रेंड हैं, लेकिन उसकी लाइफ में और भी लोग हैं और भी इसी नाम के लोग हो सकते हैं।
इसके बाद ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ विनर बताते हैं कि 24 घंटे कॉल, ईशा से बात कर रहा हूं… आ रहा हूं अभी, वीडियो कॉल, जब हम रूम में साथ बैठे होते थे, तो वो साइड से निकल कर चला जाता था। मुझे अब लगा कि तुम्हारा फोन होता था, जो हिंट हो रहा है, उससे तो यही समझ आ रहा है न कि तुम दोनों साथ में हो। इसके बाद एक्ट्रेस सफाई देती हैं कि हमने साथ में शो किया, दोनों अच्छे दोस्त हैं इसलिए लोगों को शायद ऐसा लग रहा है, लेकिन पूरे टाइम वह मुस्कुराती हुई दिखाई दीं।