Kamya Punjabi On Eisha Singh: बिग बॉस 18 को जल्द ही 2 महीने पूरे होने वाले हैं और इतने समय में शो के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स का गेम काफी स्ट्रांग हो गया है। अभी तक दर्शकों को इसमें लड़ाई, दोस्ती और प्यार जैसी कई चीजें देखने को मिल चुकी हैं। वहीं, 5 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी घर में हो गई हैं और सभी अपना गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान का ये रियलिटी शो एक ऐसा शो है, जिसे आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी देखते हैं और एपिसोड देखने के बाद अपना रिव्यू देते हैं।
अब हाल ही के एक एपिसोड में देखने को मिला कि बिग बॉस में अगला टाइम गॉड चुनने को लेकर एक टास्क हुआ, जिसमें कई कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते हुए दिखाई दिए। वहीं, ईशा सिंह की भी करणवीर मेहरा के साथ खूब बहस हुई। ऐसे में देखने को मिला कि ईशा ने कुछ ऐसा किया, जिससे बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को गुस्सा आ गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके उनकी पोल खोल दी।
काम्या पंजाबी ने निकाला ईशा पर गुस्सा
दरअसल, टाइम गॉड टास्क के दौरान ईशा, करणवीर की तरफ देखते हुए उनसे कहती हैं आइए यहां, बैठिए आकर। इस दौरान उनका इशारा अपने पैरों की तरफ होता है। ये सुनने के बाद करणवीर पलटकर कहते हैं कि अगर मैं आऊंगा, तो फिर तू डर जाएगी तू और बोलेगी चीप मैन, चीप मैन। फिर ईशा कहती हैं आप वैसे भी चीप ही हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, ईशा ये बात रजत और अविनाश को बताती हैं, लेकिन वो इसे रजत-अविनाश को काफी घुमाकर बताती हैं और उनसे कहती हैं कि करण ने मुझ से कहा कि मैं आपके पास आकर बैठ जाउ, फिर मैं बहुत चीप हो जाउंगा। अब इस पर काम्या ने रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अरे अरे ईशा इतना झूठ, वो भी नेशनल टीवी पर। इसके बाद उन्होंने कई अन्य ट्वीट भी किए और एक मैं लिखा कि रियलिटी शो है या डेली सोप।
अब इस पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बिल्कुल सही और एक झूठ जो करण की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला है। मुझे उम्मीद है कि यह झूठ सभी के सामने खुल जाएगा। दूसरे ने लिखा कि काम्या प्लीज आप अंदर जाओ और लाडला और लाडली समेत सभी को रियलिटी चेक दो।