Bigg Boss 18: टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ कल यानी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस बार एंटरटेनमेंट की दुनिया के एक से बढ़कर एक सितारे शो में हिस्सा लेने वाले हैं, लेकिन जियो सिनेमा (JioCinema) ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स से पहले स्टेज पर डंकी की एंट्री होते दिखाई है। इसके अलावा दर्शकों को बिग बॉस के घर के लुक का इंतजार था, वो भी अब खत्म हो गया है, मेकर्स ने BB हाउस का वीडियो शेयर किया है।

एक प्रोमो में डंकी ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर एंट्री लेता है और वहां उसे घास खाते हुए दिखाया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “बिग बॉस शुरू होने से पहले आ गया है एक ट्विस्ट। क्या ये डंकी भी है पार्टिसिपेंट्स लिस्ट में?” इस बार शो में एक के बाद एक नए ट्विस्ट आने वाले हैं, क्योंकि इसके जो प्रोमो सामने आ रहे हैं, वो ये ही इशारा कर रहे हैं।

ऐसा है घर का लुक

घर का वीडियो शेयर करते हुए JioCinema ने कैप्शन में लिखा, “कल और काल की होगी रूल बुक, लेकिन उससे पहले देखते हैं बिग बॉस 18 के घर का फर्स्ट लुक।” वीडियो की शुरुआत घड़ी की सुई के साथ होती है और फिर आता है गार्डन एरिया। इसके साथ ये भी बताया जा रहा है कि शो में इस बार हर पल कंटेस्टेंट्स का वक्त बदलने वाला है, क्योंकि टाइम का तांडव शुरू होने वाला है। गार्डन एरिया से घर की एंट्री पर घोड़े बने हुए हैं और एंट्री का लुक काफी अलग है। इसके साथ बताया जा रहा है कि अब गार्डन एरिया का हर कोना समय-समय पर एक नई कहानी लिखेगा और वहां लगे शीशे में घरवालों का फ्यूचर दिखेगा।

स्विमिंग पूल एरिया को मिट्टी के डिजाइन से सजाया गया है। घर के अंदर का लुक भी काफी अलग है, जहां हाथी, घोड़े और बड़ी-बड़ी मूर्तियां बनी हैं। लिविंग एरिया में कई सारी घंटियां लगी हैं। इस बार फर्निचर का रंग काफी सोबर दिया है। इस घर में जेल काफी अलग दी है, जिसमें मिट्टी से बनी चट्टान के बीच एक बिस्तर लगा है।

ये हैं कंफर्म कंटेस्टेंट्स

इस बार शो में कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं। शिल्पा शिरोडकर, समीरा रेड्डी, निया शर्मा, शहजादा धामी, धीरज धूपर, चाहत पांडेशो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स हैं। इनके अलावा नायरा बनर्जी, करण वीर मेहरा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद है।इनके साथ ही चुम दरांग, ट्रांसजेंडर शभि शर्मा, दिग्विजय राठी और अरबाज पटेल के शो में एंट्री होने की बात भी सामने आ रही है।