Bigg Boss 18 House Video: रियलिटी शो बिग बॉस 18 को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी है। शो के फैंस इसे देखने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। वहीं, आज शनिवार को मेकर्स ने लोगों को घर के अंदर की एक झलक दिखा दी है कि इस बार कंटेस्टेंट के लिए बिग बॉस का घर कैसा होने वाला है। वहीं, शो की थीम पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर को लेकर है।

मेकर्स बार-बार प्रोमो में याद दिला रहे हैं कि इस बार सलमान खान के शो में ‘टाइम का तांडव’ होने वाला है और बिग बॉस भी कंटेस्टेंट्स का फ्यूचर देख सकेंगे। वहीं, बिग बॉस 18 के हाउस रिवील वाले वीडियो में देखने को मिला कि इस बार घर पहले से काफी ज्यादा अलग होगा। लिविंग एरिया से लेकर किचन और गार्डन एरिया समेत घर का हर कोना अलग है। अब इस घर को डिजाइन करने वाले ओमंग कुमार ने बताया है कि उन्हें यह डिजाइन करने का आइडिया कहां से आया।

शो में लाना चाहते थे भारतीय टच

बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए ओमंग ने बिग बॉस के घर के डिजाइन को लेकर हर छोटी बड़ी डिटेल दी है। उन्होंने कहा कि हमने पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर थीम को ध्यान में रखते हुए ऐसा कॉन्सेप्ट रखना चाहते थे, जिसमें इंडियन टच आ सके। क्रिएटिव टीम ने हमें डिजाइन के लेवल के साथ कुछ अलग तलाशने के लिए इंस्पायर्ड किया। तभी हमने गुफा एरा के बारे में सोचा। एक बार जब हमारे पास गुफा का आइडिया आया, तो हमने उसमें पेंटिंग, मूर्तियां और स्तंभ जोड़े।

इसके आगे आर्ट डायरेक्टर ने बताया कि केव थीम के अंतर्गत ही बाथरूम, किचन, कमरे और बहुत कुछ बनाया गया है, जो घर को एक अलग लुक दे सके। वहीं, घर में रखे गए सोफा, लैम्प, झूमर, पेंटिंग जैसे लक्जरी तत्वों को शामिल करने के लिए एक गुफा होटल डिजाइन किया, क्योंकि  क्रिएटिव टीम अलग-अलग स्तर चाहती थी, इसलिए हमने पूरे घर को अलग-अलग ऊंचाइयों के साथ डिजाइन किया। जैसे कंटेस्टेंट को बेडरूम तक पहुंचने के लिए पहले ऊपर चढ़ना होगा और फिर नीचे आना होगा और यहां तक ​​कि बेडरूम में भी कई लेवल हैं।

45 दिन में बना बिग बॉस का घर

इसके आगे ओमंग ने बताया कि हमारे पास समय कम था, क्योंकि कुछ महीने पहले ही ओटीटी खत्म हुआ था। हमें सब कुछ तोड़ना पड़ा और पहले 5 दिन पुराने घर को तोड़ने में निकल गए। फिर 45 दिनों में इस घर को तैयार किया गया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सेट बनाने में हमें 60 दिन लगते ही हैं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड सेट का आइडिया उन्हें तुर्किये में केव वाले होटल में रहने से आया, लेकिन हम लोगों ने इसे मूर्ति और पेंटिंग से सजाकर भारतीय टच दिया है।