सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में टीवी से लेकर फिल्मी जगत के सितारे अपनी किस्मत आजमाने घर में एंट्री ले चुके हैं। शो का ग्रैंड प्रीमियर बीती रात रखा गया था, जिसमें सितारों की धांसू परफॉर्मेंस और घर रूल्स देखने के लिए मिले थे। इसमें चाहत पांडे से लेकर शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर तक 18 सेलेब्स ने घर में एंट्री ले ली है। इसी में से एक साउथ एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है, जिन्होंने ग्रैंड प्रीमियर में एंट्री लेते ही लाइमलाइट बटोर ली। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लेकर कहने लगे कि वो शहनाज गिल को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं और ओवरएक्टिंग कर रही हैं। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

ग्रैंड प्रीमियर एंट्री लेने के बाद श्रुतिका अर्जुन ने सलमान खान से बताया कि वो उनकी बहुत बड़ी फैन हैं। वहीं, सलमान खान ने उनके बारे में बताया कि वो तमिल सिनेमा की एक्ट्रेस हैं और एक कॉमेडी शो की विनर भी हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो तमिल सिनेमा में 4 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन उनकी चारों फिल्में ही फ्लॉप रही थीं। श्रुतिका ने फ्लॉप फिल्मों को लेकर कहा, ‘मुझे उस समय एहसास हुआ कि मैं इसके लायक नहीं थी और मुझे ये करना ही नहीं चाहिए था।’ उन्होंने खुद को लेकर ये भी कहा, ‘उस समय मैं बकवास थी और हॉरिबल थी। मुझे लगा था कि मैं उस लायक नहीं थी।’ इतना कहने के बाद वो जोर-जोर से हंसने लगती हैं।

गौरतलब है कि श्रुतिका ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में कर दी थी। उनकी पहली फिल्म सूर्या के साथ साल 2002 में ‘श्री’ में काम किया था। इसके बाद उन्होंने तीन और फिल्मों में काम किया था, जो कि फ्लॉप रही थीं। वहीं, उनके विनिंग कॉमेडी शो की बात करें तो 2022 में उन्होंने ‘कोमाली विद कूकू सीजन 3’ में काम किया था और वो इसकी विनर रही थीं। हालांकि, उनका प्रोफेशनल करियर कुछ खास नहीं रहा था।

बिजनेसवुमन हैं श्रुतिका अर्जुन

इसके अलावा श्रुतिका अर्जुन एक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही वो एक बिजनेसवुमन भी हैं। उन्होंने बिजनेमैन अर्जुन से शादी की और उनका एक बेटा भी है। एक्ट्रेस आयुर्वेदिक स्किन ब्रांड हैप्पी हर्ब्स की फाउंडर भी हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपने लुक्स और वीडियोज को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।

इसके साथ ही साउथ एक्ट्रेस के परिवार के बारे में बात करें तो उनका जन्म 17 सितंबर, 1987 को हुआ था। वो फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। उनकी मां कल्पना और पिता शिवशंकर हैं। उनके दादा थेंगई श्रीनिवासन एक्टर थे। उन्होंने चेन्नई के आदर्श विद्याल हायर सेकेंड्री स्कूल से पढ़ाई की है। उनके चचेरे भाई योगी और भाई आदित्य भी पेशे से एक्टर हैं।