Bigg Boss 18 Grand Premiere Launch Date, Time Updates (बिग बॉस 18 ग्रैंड प्रीमियर): टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 18 वां सीजन शुरू हो चुका है। इसकी शुरुआत ‘बिग बॉस 18’ के घर से होती है, जिसमें बिग बॉस के घर का नजारा दिखाते हैं। वो इसके बारे में बताते हैं कि शो की थीम समय पर निर्भर है। शो के पुराने सीजन्स के बारे में भी बताया जाता है। इसका प्रीमियर 9 बजे किया गया, जिसे ओटीटी के जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म और कलर्स टीवी पर स्ट्रीम किया गया। शो में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर करणवीर मेहरा से लेकर विवियन डिसेना, ईशा सिंह, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, एलिस कौशिक, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, एडवोकेट गुणरत्न सदावारते, रजत दलाल, तनजिंदर सिंह बग्गा, चुम दरांग, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा, आफरीन खान और उनकी वाइफ सारा आफरीन खान, हेमालता शर्मा , श्रुतिका अर्जुन पहुंच चुके हैं। Bigg Boss 18 की हर पल की जानकारी के लिए ये व्लॉग पढ़ते रहें।
बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर लाइव अपडेट
बिग बॉस 18 में भी एक बार फिर सुबह के समय बिग बॉस Anthem चलेगा, घरवालों को तुरंत जागकर पहले एंथम गाना होगा और फिर अपने दिनचर्या शुरू करेंगे।
सलमान खान का शो शुरू होने वाला है और अब जो प्रोमो सामने आया है, उसमें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य सलमान और एक सरदार कंटेस्टेंट के साथ बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो दोनों के लिए दुल्हन लाएंगे। सलमान ने कहा कि उन्हें लड़की नहीं चाहिए, फिर कथावाचक ने कहा कि जो वो लाएंगे वो भागेगी नहीं, इसके बाद जो सलमान ने कहा आप खुद देखिए…
शो का एक और प्रोमो आया है, जिसमें वो किसी कंटेस्टेंट के एटीट्यूड के बारे में बात कर रहे हैं। बिग बॉस चक ने ट्विटर पर इसका प्रोमो शेयर किया है, आप भी देखें वीडियो
#BiggBoss18 Promo: Shehzada Dhami speaks out on Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Producer Rajen Shahi. While Avinash Mishra defended.pic.twitter.com/mV0UffuiGx
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) October 6, 2024
निया शर्मा का नाम बिग बॉस 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स में बताया जा रहा था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया है कि वो शो का हिस्सा नहीं हैं और इसके लिए माफी भी मांगी है।
BB 18 के लिए एक नाम रजत दलाल का भी सामने आ रहा है, जो एक फिटनेस ट्रेनर, पावर लिफ्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इनका नाम सामने आते ही लोग इनके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर ये हैं कौन? हम आपको रजत दलाल के बारे में बता दें कि इनका कनेक्शन ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव से है और ये कई विवादों में भी रह चुके हैं। जानें कौन है रजत दलाल
Bigg Boss 18 के एक प्रोमो में फीमेल कंटेस्टेंट स्टेज पर है और एक मेल कंटेस्टेंट एंट्री लेता है। उस कंटेस्टेंट की बात सुन सलमान खान की हंसी नहीं रुक पाती। आप भी देखिए वीडियो
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लेकर कहा जा रहा था कि वो शो का हिस्सा बनने वाले हैं, ऐसा नहीं हुआ लेकिन वो शो के प्रीमियर के लिए शो के होस्ट से मिले और उन्हें भगवद गीता दी।
Shri Aniruddhacharya Ji Maharaj visited the set of #BiggBoss18 to give his blessings to the show and the contestants. Maharaj ji gifts Bhagavad Gita to Salman Khan. pic.twitter.com/4XTGqJdE1S
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) October 5, 2024
बिग बॉस के इस सीजन में बहुत कुछ अलग होने वाला है। शो के कंटेंस्टेंट्स का समय पल पल बदलने वाला है। बिग बॉस ने घर के टूर के साथ ये भी बताया है।
शो के प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान के तीन अवतार दिखाए हैं। वीडियो में भाईजान का पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर वाला लुक देखने को मिल रहा है। यह प्रोमो लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रियलिटी शो बिग बॉस 18 को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी है। शो के फैंस इसे देखने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। वहीं, आज शनिवार को मेकर्स ने लोगों को घर के अंदर की एक झलक दिखा दी है कि इस बार कंटेस्टेंट के लिए बिग बॉस का घर कैसा होने वाला है। वहीं, शो की थीम पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर को लेकर है। यहां पढ़ें पूरी खबर
शो के प्रोमो में बिग बॉस के शो के सेट पर डंकी को जाते दिखाया था और अब पता चल गया है कि आखिर वो शो में क्या कर रहा है। दरअसल शो में इस बार वकील गुणरत्न सदावर्ते हिस्सा लेने वाले हैं और उनके साथ उनका डंकी भी घर में रहने वाला है।
शो शुरू होने से पहले ही ऐसा कुछ हुआ है जो किसी के लिए भी यकीन करना मुश्किल है। शो शुरू होता है और फिर 3 महीने के बाद ग्रैंड फिनाले पर इसके टॉप 2 फाइनलिस्ट की घोषणा होती है और उनमें से एक विनर बनता है। लेकिन ‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि शो शुरू होने से पहले ही टॉप 2 में जाने वालों का ऐलान कर दिया है।
बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर कुछ घंटों में शुरू होने वाला है। रात 9 बजे कलर्स और ओटीटी के प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर इसका प्रसारण होगा।
