Bigg Boss 18 Grand Premiere Launch Date, Time Updates (बिग बॉस 18 ग्रैंड प्रीमियर): टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 18 वां सीजन शुरू हो चुका है। इसकी शुरुआत ‘बिग बॉस 18’ के घर से होती है, जिसमें बिग बॉस के घर का नजारा दिखाते हैं। वो इसके बारे में बताते हैं कि शो की थीम समय पर निर्भर है। शो के पुराने सीजन्स के बारे में भी बताया जाता है। इसका प्रीमियर 9 बजे किया गया, जिसे ओटीटी के जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म और कलर्स टीवी पर स्ट्रीम किया गया। शो में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर करणवीर मेहरा से लेकर विवियन डिसेना, ईशा सिंह, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, एलिस कौशिक, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, एडवोकेट गुणरत्न सदावारते, रजत दलाल, तनजिंदर सिंह बग्गा, चुम दरांग, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा, आफरीन खान और उनकी वाइफ सारा आफरीन खान, हेमालता शर्मा , श्रुतिका अर्जुन पहुंच चुके हैं। Bigg Boss 18 की हर पल की जानकारी के लिए ये व्लॉग पढ़ते रहें।
बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर लाइव अपडेट
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में एलिस कौशिक की एंट्री हो चुकी है। वो टीवी शो 'पांड्या स्टोर' में नजर आई थीं। इसमें वो बहू के रोल में थीं। उन्होंने शो में एंट्री करके कहा कि वो शो में ट्रॉफी जीतने के लिए आई हैं इसलिए कहीं और ध्यान नहीं देंगी। उन्होंने बताया कि वो पिता के बेहद करीब थीं और पिता के सुसाइड के बाद बुरी तरह से टूट गई थीं।
रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो गई है। इस बार सलमान खान के शो में कई जाने-माने चेहरे देखने को मिले हैं। मेकर्स ने शहजादा धामी से लेकर चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर समेत 18 कंटेस्टेंट को लेकर आए हैं। इसी में से एक हैं टीवी एक्टर विवियन डीसेना। पढ़िए पूरी खबर
'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना की एंट्री हो चुकी है। वो 8 सालों के बाद शो को करने के लिए राजी हुए हैं। उन्होंने सलमान खान के सामने इस बात को कंफेस किया है और कहा कि ये उनकी गलती रही है, जो मना करते रहे हैं। यहां जानिए विवियन की लाइफ से जुड़ी बातें...
बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज हो गया है। सलमान खान ने बड़े ही मजेदार तरीके से शो की शुरुआत की। शो में अभी तक कई कंटेस्टेंट आ चुके हैं। वहीं, टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे शो की पहली कंटेस्टेंट बनी। उन्होंने अपने बारे में और अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की। पढ़िए पूरी खबर
'बिग बॉस 18' में हेमलता शर्मा उर्फ वायरल भाभी की एंट्री हो चुकी है। उन्होंने सलमान खान से ढेर सारी बात की। उनका नाम इंडिया बुक में दर्ज है। उन्होंने मालवी भाषा में आज को ग्यान नामक किताब लिखी है।
सलमान खान के 'बिग बॉस 18' में ऋतिक रोशन के दोस्त और शो के पहले कपल कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है। वो हैं अरफीन खान और सारा अरफीन खान।
'बिग बॉस 18' में मुस्कान बामने ने शिरकत की। इस दौरान वो परिवार के साथ पहुंचीं। सलमान खान भी इसे देखकर शॉक्ड रह गए। उन्हें उनकी फैमिली शो में छोड़ने के लिए आई थी।
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विनर रहे करणवीर मेहरा के बाद अब 'बिग बॉस 18' में रजत दलाल की एंट्री हो चुकी है। उन्होंने वेट लिफ्टिंग में 14 मेडल जीते हैं। वो कॉन्ट्रोवर्सी किंग हैं।
'बिग बॉस 18' में 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर रहे करणवीर मेहरा ने शिरकत की। उन्होंने बैक टू बैक बॉलीवुड के कई गानों पर परफॉर्मेंस की। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि एक्टर 'खतरों के खिलाड़ी 14' के बाद 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी भी जीत पाते हैं या नहीं।
'बधाई दो' और 'गंगुबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस चुम दरांग 'बिग बॉस 18' में एंट्री कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में वेब सीरीज 'पाताल लोक' से करियर की शुरुआत की थी। अब 'बिग बॉस' में धमाका करने आई हैं।
टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी की 'बिग बॉस 18' में एंट्री हो चुकी है। उन्होंने आते ही बताया कि उन्हें कैसे लाइफ पार्टनर की चाहत है। उन्होंने बताया कि उन्हें जो समझे वैसा पार्टनर चाहिए।
साउथ एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन राज 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड प्रीमियर में पहुंच चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं। वो शो में काफी एक्साइटेड दिखी हैं। उन्होंने बताया कि वो चार तमिल फिल्मों में काम किया है, जो फ्लॉप रही थी। आगे बोलीं, 'उस समय मैं बकवास थी और हॉरिबल थी। मुझे लगा था कि मैं उस लायक नहीं थी।' इसके अलावा वो तमिल कॉमेडी शो की भी विनर रही थी।
'बिग बॉस 18' में राजनेता तेजिंदर सिंह बग्गा की एंट्री हो चुकी है। उनकी एंट्री धांसू हुई है। उन्होंने अपने नाम के पंजाबी गाने के साथ एंट्री की।
'बिग बॉस 18' में 90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा शिल्पा शिरोडकर ने एंट्री मार ली है। उन्होंने एंट्री के दौरान एक धमाकेदार स्टेज परफॉर्मेंस दी। उन्होंने गाना 'कागज कलम दवात' जैसे बेहतरीन गानों पर परफॉर्मेंस दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो 10वीं फेल हैं।
'बिग बॉस 18' में चाहत पांडे ने जेल जाने वाली खबर से इनकार कर दिया था। उनसे कहा गया कि वो जेल गई थीं? तो उन्होंने कहा कि नहीं ये महज एक अफवाह है।
'बिग बॉस 18' में शहजादा धामी ने बताया कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से बाहर निकालने वाले दिन के बारे में बताया कि उन्हें काफी ह्यूमिलिएट किया गया था। 150 लोगों के सामने भला-बुरा बोला। सलमान ने बताया अपने बारे में भी बताओ क्या किया था तो इस पर उन्होंने कहा कि एक ब्रेसलेट दिया गया था, जो पहनना था। उन्हें बाद में क्रिएटिव डायरेक्टर मना किया तो बाद में उसे उतारना भूल गए थे। फिर सारी चीजें वहीं से शुरू हुई।
'बिग बॉस 18' में दूसरे कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है। इसमें बतौर दूसरे कंटेस्टेंट 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के शहजादा धामी ने एंट्री मारी और तीसरे कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ने भी साथ में पहुंचे।
'बिग बॉस 18' के ग्रैंड प्रीमियर की शुरुआत हो चुकी है। एक्ट्रेस चाहत पांडे बतौर शो की पहली कंटेस्टेंट ने एंट्री मारी है। उन्होंने 'प्रेम रतन धन पायो' गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। पढ़िए पूरी खबर...
https://x.com/ColorsTV/status/1842956560185921575
सलमान खान को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि एक्टर 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड प्रीमियर के बीच 'बिग बॉस मराठी 5' के होस्ट रितेश देशमुख से बात करेंगे। उन्हें शो के सक्सेस और होस्टिंग की काबिलियत के लिए बधाई देंगे।
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1842924877231354260
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 का आगाज कुछ ही देर में होने वाला है। एक बार फिर सलमान खान शो को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं, अभी तक मेकर्स ने शो से जुड़े कंटेस्टेंट के कई प्रोमो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए हैं। खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले में बताया गया था कि निया शर्मा भी शो में कंटेस्टेंट बनकर आने वाली हैं और रोहित शेट्टी ने खुद उनके नाम का एलान किया था। पढ़िए पूरी खबर
रियलिटी शो बिग बॉस 18 इस बार काफी धमाकेदार होने वाला है। हर बार की तरह शो में कई जाने-माने चेहरे देखने को मिलने वाले हैं। सलमान खान के शो में इस बार सिर्फ छोटे पर्दे से ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स के रिश्तेदार भी आने वाले हैं। पढ़िए पूरी खबर
टीवी जगत में राज करने वाली एक्ट्रेस नायरा बनर्जी 'बिग बॉस 18' में नजर आने वाली हैं। ऐसे में अब उन्हें लेकर खबर सामने आ रही है कि वो 300-400 कपड़े लेकर शो में एंट्री करने वाली हैं। एक्ट्रेस को लेकर ये जानकारी 'बिग बॉस तक' द्वारा शेयर की गई है।
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1842916531191312466
बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर आज रात 6 अक्टूबर को होने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मेकर्स भी शो से जुड़े प्रोमो लगातार शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर
'बिग बॉस 18' के ग्रैंड प्रीमियर से कुछ देर पहले ही निया शर्मा ने बताया कि वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं। ये केवल पब्लिसिटी स्टंट था। उन्होंने ये भी क्लियर किया कि इसके लिए उन्हें दोषी ना बनाया जाए। ऐसे में अब 'बिग बॉस तक' की ओर से निया शर्मा को जवाब दिया गया है कि वो इन सबमें बराबर से शामिल थीं और वो चैनल को ब्लेम नहीं कर सकती हैं। इसके लिए उन्होंने पैसे और अटेंशन दोनों ही कमाए हैं।

सलमान खान का टीवी शो 'बिग बॉस' के सीजन 18 में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा भी नजर आने वाले हैं। इसके लेटेस्ट प्रोमो में उनकी पहली झलक देखने के लिए मिली है, जिसमें वो सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में शो में जाने से पहले उनके बारे में जान लीजिए। पढ़िए पूरी खबर...
'बिग बॉस' के सीजन 18 में काफी कुछ बदला हुआ दिखेगा। इस बार टाइम का खेल देखने के लिए मिलेगा। नए प्रोमो के अनुसार शो में 'बिग बॉस' का प्रिडिक्शन देखने के लिए मिलेगा, जिससे फ्यूचर का वर्डिक्ट होगा।
https://x.com/ColorsTV/status/1842874946604720276
सलमान खान के साथ बिग बॉस 18 का एक और नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो बिग बॉस के घर से रेगिस्तान में पहुंच जाते हैं। फिर कई मुखौटे दिखते हैं और सलमान कहते हैं कि ये देखेंगे हर घरवाले की नीयत जो कल बदलेगी।
ऋतिक रोशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि उन्होंने ये शो नहीं देखा, लेकिन इस बार वो इसे मिस नहीं करेंगे क्योंकि इस बार उनके दोस्त इस घर में होने वाले हैं।
बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर कुछ घंटों में शुरू होने वाला है। रात 9 बजे कलर्स और ओटीटी के प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर इसका प्रसारण होगा।