सलमान खान (Salman Khan) का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का आगाज हो गया है। इसका ग्रैंड प्रीमियर बीते दिन ही हुआ। शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ले ली है। इसमें टीवी से लेकर फिल्मी जगत के कई बड़े चेहरे हैं, जिन्होंने में घर में एंट्री ली है। इसमें चाहत पांडे, करणवीर मेहरा, चुम दरांग, रजत दलाल, मुस्कान बामने, अरफीन खान, हेमा शर्मा, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, एलिस कौशिक, श्रुतिका अर्जुन और नायरा बनर्जी जैसे कंटेस्टेंट्स शो में एंट्री ले चुके हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन में क्या कुछ खास रहा है।
इस बार सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ पहले के सीजन्स से काफी अलग रहा है। शो के ग्रैंड प्रीमियर से पहले ही बात सामने आ चुकी थी कि इस बार के शो की थीम टाइम ट्रैवल पर है। इसमें भूत, वर्तमान और भविष्य देखने के लिए मिलने वाला है। साथ ही ‘बिग बॉस’ का घर भी इस बार अलग तरह से डिजाइन किया गया है। तस्वीरों में ये किसी भूत बंगले से कम नहीं लगा। ऐसे में अब प्वॉइंट्स में इसका खासियत आपको बता रहे हैं…
ग्रैंड प्रीमियर में दो फाइनलिस्ट का ऐलान
‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब शो के फाइनलिस्ट का ऐलान किया गया है। ‘बिग बॉस 18’ में टॉप-2 कंटेस्टेंट को लेकर डायरेक्टर फाइनलिस्ट का ऐलान किया गया है। इसमें पहला नाम एक्टर विवियन डीसेना और दूसरा नाम एलिस कौशिक हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शो के दोनों मजबूत कंटेस्टेंट्स घर में क्या कुछ करते हैं और कैसे इनके तेवर घरवालों पर भारी पड़ते हैं।
डंकी बना 19वां कंटेस्टेंट
‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब शो में किसी जानवर को कंटेस्टेंट बनाया गया है। जी हां, डंकी को बतौर 19वां कंटेस्टेंट बनाकर ग्रैंड प्रीमियर में पेश किया गया। इसे देखकर ऑडियंश शॉक्ड रह गई। ऐसे में शो में एक्स्ट्रा तड़का देखने के लिए मिलने वाला है। फिर देखते हैं आगे शो में होता क्या है और डंकी का क्या रोल होने वाला है।
अनिरुद्धाचार्य की मिस्ट्रीरियस एंट्री
‘बिग बॉस 18’ में भविष्य का प्रीडिक्शन देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसे में शो में जो दिलचस्प बात है वो ये है कि अनिरुद्धाचार्य भी ग्रैंड प्रीमियर में पहुंचे थे। उनकी एंट्री को मिस्ट्रीरियस बताया गया है। इसे लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है कि वो शो में क्या करने वाले हैं और घर में जाएंगे भी या नहीं। तो ये भी देखना दिलचस्प होगा कि वो क्या कुछ करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस
‘बिग बॉस 18’ में कई बड़े चेहरों ने एंट्री की हैं। इसमें से कुछ की निजी जिंदगी में काफी विवाद रहे हैं तो कुछ प्रोफेशनली काफी लाइमलाइट में रहे हैं। वहीं, 90 के दशक की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी पहुंची हैं, जिन्हों पर्दे पर देखना मजेदार होने वाला है। इसके साथ ही विवियन डीसेना, एलिस कौशिक, वायरल भाभी उर्फ हेमा शर्मा, रजत दलाल, चाहत पांडे, चुम दरांग जैसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिनकी परफॉर्मेंस को शो में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
सलमान खान का AI वर्जन
‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड प्रीमियर में सबसे दिलचस्प बात ये रही है कि सलमान खान का AI वर्जन देखने के लिए मिला, जो पास्ट और फ्यूचर में दिखा। सलमान की पहली तो पास्ट लाइफ फिर फ्यूचर लाइफ देखने के लिए मिली है। एक्टर इसमें अपने AI वर्जन से बात भी करते दिखे। ऐसे में शो में आगे भी देखना और दिलचस्प होगा कि इस AI वर्जन का आने वाले दिनों में और क्या रोल होने वाला है। कंटेस्टेंट्स की ये कैसे बैंड बजाएगा। क्योंकि शो की थीम है ‘टाइम का तांडव’।