टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 18 पिछले काफी समय से काफी चर्चा में है। शो को लेकर अब इंतजार खत्म होने वाला है। लेटेस्ट प्रोमो में इसकी डेट टाइम सबकुछ सामने आ चुका है। शो का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर रात 9 बजे होगा। इसे कलर्स टीवी चैनल और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। जहां शो की डेट और टाइम को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हुआ है वहीं, इसके कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जानने के लिए फैंस अब भी बेकरार हैं। ऐसे में इसमें 11 नाम कंफर्म हो चुके हैं। वहीं, 6 से बातचीत जारी है। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल हैं।

‘बिग बॉस तक’ की पोस्ट की मानें तो ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट के 11 नाम कंफर्म हो गए हैं, जो इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। ‘बिग बॉस 18’ के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो ‘बिग बॉस तक’ की एक्स (ट्विटर) पोस्ट की मानें तो इसमें निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, नायरा बनर्जी, शिल्पा शिरोडकर, मीरा देवस्थले, सायली सालुंखे, शांति प्रिया, अविनाश मिश्रा, देव चंद्रिमा सिंघा रॉय, चाहत पांडे जैसे स्टार्स के नाम कंफर्म बताए जा रहे हैं।

इन 6 कंटेस्टेंट्स से बातचीत जारी

वहीं, ‘बिग बॉस तक’ की मानें तो 6 नाम ऐसे भी हैं, जिनसे अभी भी फाइनल स्टेज की नेगोशिएशन की बातचीत जारी है। ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें शहजादा धामी, जान खान, करन वीर मेहरा, ऋत्विक धनजानी, करम राजपाल और पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।

इसके साथ ही, एक नाम ऐसा भी है, जिसने शो को करने से इनकार कर दिया है और वो इस लिस्ट से बाहर हो गई हैं। वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस ईशा कोपिकर हैं। पहले उनके नाम को लेकर भी कयास लग रहे थे कि वो इस शो में नजर आ सकती हैं लेकिन, अब ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उन्होंने इस शो को करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, आपको बता दें कि इन सभी नामों पर अभी ना तो खुद किसी एक्टर ने और ना ही मेकर्स की ओर से ऑफिशिल मुहर लगाई गई है।

Bigg Boss 18 Contestants list

क्या है ‘बिग बॉस 18’ की थीम?

इसके साथ ही अगर सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ सीजन 18 की थीम की बात की जाए तो इस बार काफी कुछ अलग देखने के लिए मिलने वाला है। शो के लेटेस्ट प्रोमो की मानें तो इस बार भूत, वर्तमान और भविष्य पर इसकी थीम आधारित है। टाइम ट्रैवल देखने के लिए मिल रहा है। लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान को कहते हुए भी देखा जा सकता है कि इस बार टाइम का तांडव होगा और घर में भूचाल आएगा। ऐसे में अब शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। देखना दिलचस्प होगा कि शो में काफी कुछ क्या नया देखने के लिए मिलता है।