बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज हो गया है। सलमान खान ने बड़े ही मजेदार तरीके से शो की शुरुआत की। शो में अभी तक कई कंटेस्टेंट आ चुके हैं। वहीं, टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे शो की पहली कंटेस्टेंट बनी। उन्होंने अपने बारे में और अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की। एक्ट्रेस ने बताया कि वो खुद को ही अपने शो की हीरो और हीरोइन समझती थीं। उन्होंने अपने शो के कई को-स्टार्स को शो से बाहर निकलवा दिया था। अब इस पर उनके साथ काम कर चुके अविनाश मिश्रा ने भी रिएक्ट किया है।

झगड़े के बाद को-एक्टर्स शो से बाहर

चाहत पांडे ने सलमान खान से बात करते हुए बताया कि अक्सर उनके डेली सोप में को-स्टार से साथ झगड़ा हो जाता था, लेकिन बाद में सब सही हो जाता था। इसके बाद सलमान खान ने कहा की आपने मेकर्स से क्या कहा था कि जिन-जिन के साथ आपका झगड़ा होता था वह शो से बाहर हो जाते थे। वहीं, चाहत यह बात मानने से मना करती हैं। चाहत ने ये भी कहा कि मैं ही मेरे शो की हीरो थी और मैं ही मेरे शो की हीरोइन भी थी।

क्योंकि शो में पहले एपिसोड से लेकर लास्ट तक मैंने ही किया है। मेरे शो के अगर मेकर्स अगर उनको आगे नहीं बढ़ाना है या स्टोरी ऐसी आ गई। तो उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की कोई भी आए जाए। हीरो को निकालने में मेरा कोई हाथ नहीं होता था। ऐसा बस हो जाता था।

अविनाश ने खोली चाहत की पोल

चाहत के बाद बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और शहजादा धामी ने एंट्री ली। जब अविनाश को चाहत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सलमान के सामने ही उनकी पोल खोल दी। सलमान खान ने अविनाश से पूछा कि क्या आप जानते हैं इन्हें। इसके जवाब में अविनाश ने कहा कि हां सर हम शो कर चुके हैं साथ में। फिर सलमान ने पूछा कि कैसा रहा आपका अनुभव इनके साथ, अविनाश ने कहा ठीक रहा सर।

इसके बाद होस्ट ने पूछा कि क्या आपको इनकी वजह से निकाल दिया गया था शो से, तो कंटेस्टेंट ने कहा कि नहीं सर एकदम गलत बात है। ऐसा कुछ नहीं था। ऐसे में सलमान ने बताया कि चाहत ने कहा था कि सेट पर बिग बॉस जैसा माहौल होता था, तो अविनाश ने कहा कि सर वो यही बनाती थीं। हम सब अच्छे रहते थे, लेकिन बाकी जो माहौल बनाती थीं वो यही मैडम बनाती थी कि मैं नंबर वन हूं।