Aniruddhacharya In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर आज रात 6 अक्टूबर को होने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मेकर्स भी शो से जुड़े प्रोमो लगातार शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। एक बार फिर दर्शक सलमान खान को ये शो होस्ट करते हुए देखने वाले हैं। वहीं, इसमें आने वाले कंटेस्टेंट भी लगातार सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं।
पिछले काफी समय से खबर आ रही थी कि अनिरुद्धाचार्य भी कंटेस्टेंट बनकर बिग बॉस 18 में नजर आ सकते हैं, लेकिन बाद में उन्होंने खुद शो में शामिल होने की बात से इनकार कर दिया। अनिरुद्धाचार्य ने कहा था कि उन्हें ऑफर आया था, लेकिन वह नहीं जा रहे हैं। इसके बाद उन्हें रियलिटी शो के सेट के बाहर देखा गया। अब उनका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में अनिरुद्धाचार्य स्टेज पर सलमान खान के साथ उनकी शादी को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
अनिरुद्धाचार्य ढूंढेंगे सलमान के लिए दुल्हन?
द खबरी ने बिग बॉस 18 का प्रोमो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि अनिरुद्धाचार्य महाराज सेट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, सलमान खान और उनके साथ शो में कंटेस्टेंट बनकर आ रहे तेजिंदर बग्गा भी दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद अनिरुद्धाचार्य, तेजिंदर से सवाल करते हैं कि आप किस उद्देश्य से यहां आए हैं। इसके बाद कंटेस्टेंट कहता है कि राजनीतिक लोग बहुत लालची होते हैं और लालच ये होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमें जाने।
इसके बाद अनिरुद्धाचार्य पूछते हैं कि विवाह हो गया। फिर कंटेस्टेंट नहीं में जवाब देता है। फिर महाराज कहते हैं कि कितनी आयु है आपकी, इसके जवाब में तेजिंदर कहते हैं भाई से छोटा हूं और आगे सलमान बोलते हैं कि अभी तो बच्चा है। फिर अनिरुद्धाचार्य कहते हैं दो देखनी पड़ेगी एक आपके लिए (सलमान) और एक इनके लिए (तेजिंदर)। ये सुनते ही सलमान खान नहीं-नहीं कहते हैं।
लास्ट में अनिरुद्धाचार्य कहते हैं कि मैं जो लाऊंगा न वो भागेगी नहीं। ये सुनते ही सलमान कहते हैं कि हमको भगोड़ी चाहिए और जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं। बता दें कि प्रोमो से ही पता चल रहा है कि शो की शुरुआत शानदार होने वाली हैं। गेस्ट बनकर आए महाराज लोगों को काफी एंटरटेन करने वाले हैं।