सलमान खान की टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड प्रीमियर शुरू होने में महज कुछ ही देर का वक्त बचा है। इसे जियो सिनेमा और कलर्स टीवी चैनल पर रात 9 बजे देखा जा सकता है। इस बार का शो काफी दिलचस्प होने वाला है। इसमें काफी कुछ नया देखने के लिए मिलने वाला है। इस बार ‘बिग बॉस 18’ की थीम टाइम पर आधारित है। इसमें भूत, वर्तमान और भविष्य देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसे में शो के ग्रैंड प्रीमियर से पहले इसके कंटेस्टेंट्स की झलक दिखाई जा रही है। इसके कई प्रोमो जारी कर दिए गए हैं लेकिन किसी भी कंटेस्टेंट का चेहरा नहीं दिखाया है। ऐसे में अब घर की एक और कंटेस्टेंट को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो बिग बॉस हाउस में 300-400 जोड़ी कपड़े लेकर जाने वाली हैं।

दरअसल, ‘बिग बस 18’ में 300-400 जोड़ी कपड़े लेकर जाने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि टीवी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस नायरा बनर्जी हैं। वो टीवी सीरियल्स ‘पिशाचिनी’ और ‘दिव्य दृष्टि’ जैसे शोज से छोटे पर्दे पर एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। ऐसे में अब ‘बिग बॉस’ में अपने हुस्न का जादू बिखेरने के लिए आ रही हैं।

‘बिग बॉस तक’ की एक्स यानी कि ट्विटर पोस्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि नायरा बनर्जी शो में 300-400 जोड़ी स्टनिंग ड्रेस लेकर पहुंचेंगी। एक्ट्रेस को लेकर इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन देने लगे हैं। अगर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘बिग बॉसिया एक साल तक चलने वाला है क्या?’ दूसरे ने लिखा, ‘कहीं एक वीक में ही बाहर ना हो जाएं।’ तीसरे ने लिखा, ‘ऐसे ही एक और आई थीं शो में वो दो हफ्ते में ही बाहर हो गई थीं। आशा है कि ये आखिरी तक टिकेंगी।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि, नायरा बनर्जी शो में कितनी ड्रेस लेकर आने वाली हैं ये तो ग्रैंड प्रीमियर में ही पता चल पाएगा।

नायरा बनर्जी के बारे में

अगर नायरा बनर्जी के बारे में बात की जाए तो उनका असली नाम मधुरिमा है। उन्होंने एक्टिंग में करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी। इसके बाद वो ‘काल धमाल मालामाल’ नाम की एक फिल्म में नजर आई थीं। वहीं, एक्ट्रेस को जब फिल्मों में खास पहचान नहीं मिली तो उन्होंने टीवी का रुख किया और यहां पर ‘पिशाचिनी’ और ‘दिव्य दृष्टि’ में काम किया और अच्छा नाम कमाया। ऐसे में अब वो नाम कमाने के लिए ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री करने वाली हैं।