Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है और कुछ ही घंटों में इस सीजन के विनर की घोषणा हो जाएगी। शो में इस वक्त 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, विवियन डिसेना, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग। इस बार फाइनल के लिए 6 कंटेंस्टेंट्स बचे हैं, जिनके बीच कड़ी टक्कर है। मगर जो कांटे की टक्कर है वो करण वीर मेहरा, विवियन और रजत दलाल के बीच है, क्योंकि सोशल मीडिया पर ये तीनों ही सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। इन तीनों में जो सबसे आगे चल रहा है वो रजत दलाल हैं।
Saif Ali Khan Attack Case LIVE
जी हां! रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पोल के हिसाब से रजत दलाल टॉप पर चल रहे हैं, उनके बाद विवियन और करण वीर को विनर के रूप में देखा जा रहा है। वहीं ईशा सिंह, चुम दरांग और अविनाश, तीनों में टॉप 3 में पहुंचने के लिए कड़ी टक्कर है। वोटिंग लाइन अब भी खुली हैं और अगर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट देकर विनर बनाना चाहते हैं तो ऐसे करें ऑनलाइन वोटिंग।
वोटिंग करने के स्टेप्स
1- सबसे पहले आपके फोन में जियो सिनेमा (JioCinema) ऐप डाउनलोड करें।
2- ऐप पर जाएं और Bigg Boss 18 के सेक्शन में जाएं।
3- इसके बाद आपको वोट, प्ले और विन का सेक्शन दिखेगा।
4- यहां अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की फोटो पर क्लिक करें और अपना वोट सब्मिट करें।
कब तक कर सकते हैं वोट?
आपको बता दें कि वोट देकर अपने फेवरेट को विनर बनाने के लिए अब केवल कुछ ही घंटे बचे हैं। वोटिंग लाइन्स दोपहर 12 बजे तक बंद हो जाएंगी और इसके बाद वोटों की गिनती होगी। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका फेवरेट शो में टॉप 2 में जाए या विनर बने तो जल्द अपना वोट दें।
शो के ग्रैंड फिनाले में आएंगे ये एक्स कंटेस्टेंट्स
हर बार की तरह इस बार भी शो से एविक्ट कंटेस्टेंट्स ग्रैंड फिनाले का हिस्सा होंगे। जो लोग इस शो में तो आए, लेकिन विनर की ट्रॉफी नहीं जीत पाए वो आकर अपनी परफॉर्मेंस देंगे और अपने फेवरेट को सपोर्ट करेंगे। शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, कशिश कपूर, शहजादा धामी, एलिस कौशिक समेत सभी एक्स घरवाले आज रात ग्रैंड फिनाले में आएंगे। हालांकि दिग्विजय राठी अपने वर्क कमिटमेंट के कारण नहीं आ सकेंगे।
‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले टीवी के अलावा कब और कहां देखा जा सकता है। साथ ही इस बार की प्राइज मनी कितनी होगी, ये जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…