Bigg Boss 18 Grand Finale Date: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इसी साल 6 अक्टूबर को ऑन एयर हुआ था। इसके फैंस ओटीटी से ज्यादा टीवी पर आने वाले ‘बिग बॉस’ वर्जन को देखना पसंद करते हैं और लोगों के बीच में इसका बहुत ज्यादा क्रेज भी है। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, बीच-बीच में सलमान की गैर-मौजूदगी में फराह खान, एकता कपूर समेत कई लोगों ने शो को होस्ट किया। अब इसके फिनाले की डेट भी सामने आ गई है। चलिए बताते हैं कि कब सलमान खान विनर के नाम का ऐलान करने वाले हैं।

कब आएगा ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले

दरअसल, बिग बॉस की हर छोटी बड़ी अपडेट देने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ की खबर के मुताबिक, ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को होने वाला है। हालांकि, मेकर्स ने अभी फिनाले की डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अगर इसी दिन शो का फिनाले होता है, तो सलमान खान अब बहुत जल्द ही विनर के नाम का ऐलान करने वाले हैं।

OTT Adda: ‘मनी हाइस्ट’ ही नहीं स्कैम पर बॉलीवुड में भी बनी हैं धांसू फिल्में, इन 5 मूवीज को देखकर भूल जाएंगे सीरीज की कहानी

18 कंटेस्टेंट्स ने लिया हिस्सा

बता दें कि इस बार सलमान खान के रियलिटी शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें चुम दरांग, मुस्कान बामने, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, एलिस कौशिक, सारा खान, अरफीन खान, हेमलता शर्मा, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन राज, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, गुणरत्न सदरवते, विवियन डीसेना, शहजादा धामी , ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल था। इसके बाद बिग बॉस के घर में पांच वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई।

इसमें दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री का नाम शामिल था, लेकिन शो शुरू होने के बाद बहुत से कंटेस्टेंट आउट होते गए और अब इसमें 14 सदस्य बाकी हैं। इनमें से एक इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएगा।

कौन होगा इस हफ्ते घर से बेघर

बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने की लिस्ट में दिग्विजय राठी, विवियन डीसेना, एडिन रोज, चाहत पांडे और तजिंदर सिंह बग्गा का नाम शामिल था और अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो से तजिंदर सिंह बग्गा बाहर हो गए हैं।

TV Adda: ‘करिश्मा का करिश्मा’ एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई, झनक शुक्ला ने स्वप्निल सूर्यवंशी संग लिए सात फेरे