Donkey Released From Bb House: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ बीते हफ्ते 6 अक्टूबर को ऑनएयर हुआ था और इस बार इसमें 19 कंटेस्टेंट ने भाग लिया, जिसमें टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स, राजनीति के लोग और वकील कंटेस्टेंट्स बनकर आए। अब आप सोच रहे होंगे कि शो में तो सिर्फ 18 लोग ही दिखाई दे रहे हैं, लेकिन आप भूल गए कि शो के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान सलमान खान ने 19वें कंटेस्टेंट यानी गधराज से भी लोगों को इंट्रोड्यूस करवाया था।
यह गधराज कोई और नहीं, बल्कि बिग बॉस के घर में इंसानों के साथ शामिल किया गया एक गधा है, जिसने शो के पहले ही दिन से घर का माहौल अलग बना दिया। शो में कई कंटेस्टेंट की ‘गधराज’ के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी देखने को मिली। हालांकि, अब ‘गधराज’ घर से बेघर हो गए हैं।
मेकर्स पर लगाया था आरोप
बता दें कि कुछ दिनों पहले पेटा इंडिया ने शो के मेकर्स और सलमान खान को एक लेटर लिखकर गधे को छोड़ने का अनुरोध किया था और अब मेकर्स ने उनकी इस बात पर अमल भी कर लिया है। ‘पीपुल्स फॉर एनिमल्स’ नाम के एक एनजीओ ने शो के निर्माताओं की आलोचना करते हुए उन पर जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मेकर्स अपने ‘मनोरंजन’ के लिए गधे को मुश्किल स्थिति में रख रहे हैं।
‘गधराज’ हुए घर से बेघर
अब पीएफए ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए बताया है कि गधराज को बिग बॉस के घर से रिहा कर दिया गया है। पोस्ट में उन्होंने मेनका गांधी को शुक्रिया कहा और लिखा कि इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए पीपुल्स फॉर एनिमल्स की अध्यक्ष मेनका संजय गांधी का धन्यवाद। यह सफलता समुदाय के सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों से मिली है, जो गधे की रिहाई के लिए खड़े हुए थे।
एलिमिनेशन से बचे ये कंटेस्टेंट्स
बता दें कि पहले हफ्ते में ही बिग बॉस ने घर में नॉमिनेशन का टास्क रखा था, जिसमें सभी घरवालों ने एक-दूसरे को नॉमिनेट किया था। इसके बाद चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, गुणरत्न, करणवीर मेहरा और मुस्कान बामने घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे, लेकिन मेकर्स ने पहले हफ्ते में किसी को बाहर नहीं किया है और सभी को एक और चांस दिया है।