सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का 6 अक्टूबर को आगाज किया गया। इसके ग्रैंड प्रीमियर में 18 कंटेस्टेंट्स ने घर में धमाकेदार एंट्री ली। ऐसे में अगले दिन से ही घर में सदस्यों के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिलने लगी। बीते दिन ही टीवी की संस्कारी बहू चाहत पांडे (Chahat Pandey) और विवियन डीसेना के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली थी। ऐसे में अब बारी नॉमिनेशन की आई तो दोनों कंटेस्टेंट एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं। इस बार मामला तूतूमैंमैं तक पहुंच गया है।

दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ का लेटेस्ट प्रोमो कलर्स टीवी के एक्स यानी कि ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि ‘बिग बॉस’ शो के फर्स्ट नॉमिनेशन का ऐलान करते हैं और घरवालों को टास्क दिया जाता है। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट अपने प्रतिद्वंदी को घेरते नजर आ रहे हैं। इसी बीच चाहत पांडे और विवियन डीसेना आपस में भिड़ जाते हैं। मामला तूतूमैंमैं तक पहुंच जाता है।

वीडियो में बिग बॉस कहते हैं,’आज घर में होने जा रहे हैं बिग बॉस के पहले नॉमिनेशन्स।’ मौत का फ्रेम मार्क दिखाया जाता है। पहले करणवीर मेहरा और एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते के बीच बहस होती है। इसके बाद बारी चाहत पांडे और विवियन डीसेना की आती है। विवियन, चाहत को लेकर कहते हैं, ‘बिग बॉस 5 चेहरे हैं इसके। इसकी जो बाते हैं इसके एक्शन से मैच नहीं करती है।’ वहीं, चाहत विवियन को लेकर कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि इनके अंदर बहुत ज्यादा एटिट्यूड है।’ फिर विवियन खड़े हो जाते हैं और कहते हैं, ‘बिग बॉस ये सही है कि मुझमें बहुत एटिट्यूड है।’

मामला यहीं नहीं थमता है फिर चाहत पांडे, विवियन की बात सुनकर कहती हैं, ‘आपसे आपसे पूछा नहीं बिग बॉस ने तो आपसे पूछा नहीं फिर क्यों बोल रहे हो आप?’ इसके बाद विवियन गुस्से में कहते हैं, ‘तेरे से बात करी?’ फिर टीवी एक्ट्रेस अपने तेवर दिखाते हुए कहती हैं, ‘ए… तेरे से मेरे से… मैंने आ बोला।’ इसके बाद अंत में विवियन मुंह पर उंगली रखकर उन्हें चुप कराते दिखे। दोनों के बीच काफी गरमा-गर्मी देखने के लिए मिली है। ऐसे में नॉमिनेशन टास्क में दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखते ही बनने वाली है।

बिस्तर के लिए भी लड़े थे विवियन और चाहत

इसके पहले ‘बिग बॉस 18’ का एक प्रोमो शेयर किया गया था, जिसमें चाहत पांडे और विवियन डीसेना बिस्तर के लिए झगड़ते दिखे थे। इसमें विवियन, चाहत से कहते दिखे थे कि जबसे वो इस घर में आए हैं, तभी से उनके पास बेड नहीं है। इस पर चाहत ने हैरानी जताते हुए कहा कि अगर विवियन अकेले तो फिर वो सो जाती हैं। इसके बाद चाहत, विवियन को लेकर बेडरूम एरिया में लेकर जाती हैं। वो पूछती हैं, ‘यहां कोई बेड खाली है क्या इनको सोने के लिए?’ इसके बाद विवियन उनसे ही पूछते हैं, ‘वो यहां पर क्यों नहीं सोतीं, क्या दिक्कत है?’ इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उनको खर्राटों की दिक्कत है।

फिर चाहत ने पूछा, ‘क्या वो किसी के साथ सो नहीं सकते या सोना ही नहीं चाहते?’ फिर विवियन ने बताया, ‘सोते वक्त उनके हाथ-पैर चलते हैं। वो नहीं जानते हैं कि किसी की नाक-मुंह पर लग जाए। ऐसा अभी से नहीं बहुत पहले से है। वो ये बात अब और 5 बार दोहरा नहीं सकते। दो बार ये बात बता चुके हैं।’ दोनों में यहां भी तीखी बहस देखने के लिए मिली है।