Bigg Boss 18 Grand Finale: ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले आज 19 जनवरी को होने वाला है, जिसके शुरू होने का दर्शक बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि कौन इस सीजन का विनर बनने वाला है। इसी बीच अब शो से जुड़े छोटे-छोटे अपडेट सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि शो को उसके टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। वहीं, दो कंटेस्टेंट्स आउट हो गए हैं।
विनर की रेस से बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट्स?
दरअसल, बिग बॉस 18 से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट देने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ की खबर के मुताबिक, टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से ईशा सिंह सबसे पहले बाहर हुईं। इसके बाद शो को अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम और रजत के रूप में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिले। वहीं, अब चुम भी ईशा के बाद शो से आउट हो गई हैं।
ऐसे में बिग बॉस को उसके टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल ने शो टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है। हालांकि, यह अभी कन्फर्म नहीं है। इसकी ऑफिशियल जानकारी तो शो शुरू होने के बाद ही मिलने वाली है।
चाहत संग डांस करेंगे रजत दलाल
‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में दर्शकों को रजत दलाल और चाहत पांडे की धमाकेदार डांस परफॉरमेंस भी देखने को मिलने वाली है। बता दें कि शो में इनकी दोस्ती को लोगों ने काफी पसंद किया है।
कौन बनेगा ‘बिग बॉस 18’ का विनर?
बता दें कि शुरुआती रुझानों में इस समय रजत दलाल आगे चल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवियन डीसेना और रजत टॉप 2 कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं और फिटनेस इन्फ्लुएंसर इस शो का खिताब भी जीत सकते हैं।
एल्विश देंगे आईफोन 16
बता दें कि एल्विश यादव ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन रखा, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर रजत दलाल इस शो के विनर बनते हैं, तो वह 101 आईफोन 16 प्रो मैक्स गिफ्ट करेंगे।