Bigg Boss 18 Fight: ‘बिग बॉस 18’ में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाइयां हो रही हैं। कभी करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा आपस में भिड़ते हुए दिखाई देते हैं, तो कभी कोई दूसरे कंटेस्टेंट आपस में उलझ जाते हैं। अब सलमान खान के इस लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच जमकर लड़ाई हुई। दरअसल, बीते हफ्ते से अविनाश जेल में बंद हैं और राशन का सारा कंट्रोल भी उन्हीं के हाथ में हैं।
ऐसे में अभी तक कई कंटेस्टेंट्स की अविनाश के साथ लड़ाई हो चुकी है और पिछले काफी समय से चाहत के साथ भी उनकी अनबन चल रही है। ऐसे में बीते दिन वाले एपिसोड में देखने को मिला कि टीवी की फेमस बहू सुबह 5 बजे उठ कर अविनाश के ऊपर पानी डाल देती है, जिससे एक्टर भड़क जाता है। हालांकि, एक्टर ने उस समय चाहत से कुछ कहा और बाद में सबके सामने चाहत को लेकर काफी कुछ बोला।
चाहत को क्या बोल गए अविनाश
दरअसल, घरवालों को बेसिक राशन देते हुए अविनाश ने कहा कि मैं अपनी गलती कन्फेस करना चाहता हूं। वो क्या है कि मैंने लगभग दो साल चाहत जी के साथ शो किया है और मैंने आजतक कभी उनको कॉफी के लिए नहीं पूछा। मैं जानता हूं कि कहीं न कहीं उनके दिल में मेरे लिए बहुत सारा प्यार है। मैं बस यही बोलना चाहता हूं पांडे आई एम सॉरी ऑन नेशनल टेलीविजन।
अविनाश यहीं चुप नहीं हुए। उन्होंने आगे कहा कि यार मेरा अटेंशन पाने के लिए ये सब मत करो कोई दूसरा लड़का ढूंढ लो। देखो तुमने कहा था कि करण की बॉडी अच्छी है और बार-बार मुझे गीला करोगी, मुझे गीले बालों में देखना चाहती हो, चाहती हो कि मैं बिना शर्ट के रहूं, तो तुम प्लीज यार ये सब मत करो।
अविनाश ने आगे कहा देखो बहुत सारे अच्छे लड़के हैं, शहजादा भी स्मार्ट है। किसी और पर ट्राय करो। मैं नहीं प्यार करता हूं तुमसे। पीछा छोड़ दो पांडे और ऐसी हरकतें आगे मत करना ठीक है। मैं तुमसे बिल्कुल गुस्सा नहीं हूं, प्यार करना गलत नहीं है और करो मुझसे प्यार, लेकिन मैं नहीं करता। प्लीज मेरे अटेंशन के लिए ये सब मत करें।

अविनाश पर भड़कीं चाहत पांडे
इसके बाद सब चले जाते हैं और करणवीर गार्डन एरिया में चाहत से कहते हैं कि वो तुम्हारी इज्जत उछालने की कोशिश कर रहा है, जो गलत है। फिर चाहत अंदर जाती है और कहती हैं कि अविनाश मिश्रा मेरे पैर की धूल और मेरे पैर की जूती भी तुमसे प्यार नहीं करेगी। तुम्हारी शक्ल देखना पसंद नहीं है समझे और ये जो तुमने नेशनल टीवी पर मेरी इज्जत उछालने की कोशिश की है, सबने देखना है ये। एक लड़की की इज्जत उछाल रहे हो तुम की मैं तुमसे प्यार करती हूं, थूकती हूं तुम्हारी शक्ल पर और तुम्हारी जैसी सोच के लड़कों पर।