Nyrraa Banerji Roast Elvish Yadav: नायरा बनर्जी छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई टीवी शो में काम किया और हाल ही में वह सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में भी नजर आईं। हालांकि, शो में 400 जोड़ी कपड़े लेकर पहुंची नायरा का सफर कुछ खास नहीं रहा और वह पहले महीने में ही ‘बिग बॉस’ से बाहर हो गईं। अब एक्ट्रेस फिर सुर्खियों में आ गई हैं और इस बार उनकी चर्चा में आने की वजह रियलिटी शो नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर यूट्यूबर एल्विश यादव को रोस्ट करना है।

दरअसल, नायरा बनर्जी यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट ‘फोड़-कास्ट विद एल्विश’ में दिखाई देने वाली हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह यूट्यूबर को ही रोस्ट करते हुए दिखाई देती हैं। ये सुनने के बाद एल्विश भी हैरान हो जाते हैं।

नायरा ने किया एल्विश को रोस्ट

नायरा उनसे कहती है कि मैंने तुम्हारे लिए कुछ लिखा है, पढ़कर सुनाऊं। इस पर एल्विश कहते हैं कि क्यों नहीं। फिर एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं तुझे ज्यादा नहीं बोलूंगी एल्विश, तेरे तो नाम में ही L लगे पड़े हैं और विष तो सबको पता है सांप में होता है। ये सुनने के बाद यूट्यूबर कहते हैं बहुत अच्छा। नायरा आगे चालू रखते हुए कहती हैं कि मेरे फॉलोअर्स की बात मत ही कर, गवर्नमेंट को अन एजुकेटेड लोग गिनने होते हैं न, तो वो तेरे फॉलोअर्स देख लेते हैं। उन्हें सही नंबर पता चल जाएगा।

इतना सुनकर एल्विश कहते हैं कि ये कहीं आपने मेरे राइटर से तो नहीं लिखवा लिया। फिर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट कहती हैं, नहीं यार ये तो मेरे खुद के ओरिजनल राइटर हैं। इसके बाद नायरा अपनी रोस्टिंग को चालू रखते हुए कहती हैं  कि पता है मैं यूट्यूब चैनल भी बनाने वाली थी, लेकिन पता चला कि सारे छपरी ही होते हैं, फिर तुम्हें देखा तो लगा कि नहीं क्रिमिनल भी होते हैं।

इसके बाद दोनों यूट्यूबर कहते हैं कि अब आप भी व्लॉगिंग शुरू करेंगी। फिर नायरा कहती हैं मैं आप से सीखूंगी यार उसके लिए मुझे क्रिमिनल तो नहीं बनना पड़ेगा। एल्विश कहते हैं नहीं उसके लिए छपरी हो आप काफी है। फिर एक्ट्रेस कहती हैं चलो उसके लिए आपसे थोड़ी छपरी ट्रेनिंग ले लूंगी मैं। रोस्ट के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए नायरा कहती हैं तुम्हें पता है तुम्हारी वीडियो देखने के बाद यूट्यूब पर डिसलाइक का बटन आया है। इस पर एल्विश कहते हैं कि आपको पता नहीं अब डिसलाइक का बटन हट गया है।

बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 में डबल एविक्शन हुआ है, अदिति के बाद एक और कंटेस्टेंट आउट हो गया है। ये खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।