Bigg Boss 18 Eviction: ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे ही शो में कंटेस्टेंट्स का गेम भी काफी मजबूत होता जा रहा है। हर कोई ट्रॉफी जीतने के लिए अपना दम दिखाता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन इस हफ्ते इन कंटेस्टेंट में से किसी एक का सफर खत्म होने वाला है और अब उसका नाम भी सामने आ गया है, जो सदस्य इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने वाला है उसका नाम सुनकर फैंस भी खुश हो गए हैं। चलिए बताते हैं कि कौन इस बार शो से बाहर होगा।

‘बिग बॉस 18’ से खत्म हुआ इस कंटेस्टेंट का सफर

रियलिटी शो में इस बार 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे, जिसमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, एडिन रोज, दिग्वविजय राठी, चाहत पांडे और तजिंदर बग्गा का नाम शामिल था। वहीं, बिग बॉस ने बीच में एक टास्क दिया, जिसमें नॉमिनेट सदस्य घर से बेघर होने के लिए खुद को बचा सकते थे और इसमें करणवीर मेहरा बच गए। इसके बाद 5 कंटेस्टेंट्स बच गए, जिनके सिर पर तलवार लटकी हुई है।

TV Adda: गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने से नाखुश हिना खान, बोलीं- दुआ करूंगी किसी को उनकी बीमारी के कारण…

अब फाइनली शो से एक का सफर खत्म हो गए है और वो हैं तजिंदर बग्गा। पिछले काफी हफ्ते से तजिंदर बग्गा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो रहे थे, लेकिन हर बार वह बच गए। वहीं, ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है वह शो से बाहर हो गए हैं। ऐसे में दर्शक भी काफी खुश हो गए हैं और उनका कहना है कि चलो फाइनली ये शख्स बाहर हुआ।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि फाइनली, फाइनली और अब सारा को भी निकालना चाहिए। दूसरे ने लिखा कि नहीं, अब बिग बॉस में चाय कौन बनाएगा। तीसरे यूजर ने लिखा कि बग्गा जी आखिरकार हुए आउट, पता नहीं मेकर्स ने उन्हें 10वें हफ्ते तक कैसे रोके रखा।

घरवालों के खिलाफ हुए करणवीर मेहरा

हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि बिग बॉस के घर में राशन टास्क हुआ, जहां कंटेस्टेंट्स को सच बोलने पर ज्यादा राशन मिलने वाला था। इस दौरान करणवीर ने चुम के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया, तो अविनाश ने भी बताया कि वह ईशा के लिए वह एक्स्ट्रा फील करते हैं। इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि करणवीर मेहरा भड़क जाते हैं और कहते हैं कि अब कुछ भी हो ट्रॉफी गई भाड़ में, अब टास्क जीतना है बस।

TV Adda: ‘इसके बाद मैं संभाल लूंगा’, नाना पाटेकर ने अमिताभ बच्चन को दी KBC को और 25 साल होस्ट करने की सलाह