Bigg Boss 18 Eviction: टीवी का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अपने फिनाले के बेहद करीब है और इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट टू फिनाले की रेस भी शुरू हो गई है। शो में फिलहाल 9 कंटेस्टेंट्स बाकी हैं, जिसमें से अब एक सदस्य मिड वीक एविक्शन में शो से बाहर होने वाला है और उसका नाम भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि किस कंटेस्टेंट का विनर बनने का सपना फिनाले के इतने करीब आकर टूट गया है।

टॉप 9 में इन कंटेस्टेंट्स ने बनाई जगह

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में 18 सदस्यों ने एंट्री ली थी। इसके बाद शो में कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स भी आए। अब इसमें सिर्फ 9 सदस्य बाकी हैं, जो फिनाले की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इस लिस्ट में विवियन डीसेना, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन और करणवीर मेहरा का नाम शामिल है। अब इनमें से एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म होने वाला है।

Bigg Boss 18: ‘बॉयफ्रेंड का नाम ढूंढ के…’, चाहत पांडे की मां ने ‘बिग बॉस’ के मेकर्स को दिया चैलेंज, बोलीं- 21 लाख प्राइज मनी दूंगी

कौन होगा शो से बाहर?

दरअसल, बिग बॉस 18 से जुड़ी हर अपडेट देने वाले फैन पेज बिग बॉस तक की खबर के मुताबिक, शो में मिड वीक एविक्शन देखने को मिलेगा और इसमें श्रुतिका अर्जुन बाहर हो जाएंगी। इसके बाद वीकेंड का वार के दौरान एक और एविक्शन होने वाला है। ऐसे में इस हफ्ते दर्शकों को डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है। हालांकि, श्रुतिका बाहर होती हैं या नहीं इसकी ऑफिशियल घोषणा का इंतजार है।

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

श्रुतिका अर्जुन के बाहर होने की खबर सुनने के बाद लोगों ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन दिया है। कुछ लोगों ने इसे सही कहा है, तो कुछ ने इसे गलत बोला है। एक यूजर ने लिखा कि रजत दलाल बचना चाहिए वरना भौकाल मचा देंगे। दूसरे ने लिखा कि चाहत और रजत में से एक जाना चाहिए था। वहीं, कुछ ने लिखा कि ये इसलिए हुआ, क्योंकि श्रुतिका ने खुद से ऊपर हमेशा चुम को रखा था।

वीकेंड का वार में नजर आएंगे ये मेहमान

इस बार वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है, क्योंकि कई स्टार्स सलमान खान के साथ शो में स्टेज शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस दौरान रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी, अमन देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘आजाद’ को प्रमोट करने के लिए ‘बिग बॉस 18’ में आएंगे। 

TV Adda: ‘अच्छा लगा अद्रिजा शो में आ रही’, ‘अनुपमा’ की ‘माही’ ने दिया अपना रिएक्शन, नई ‘राही’ को लेकर कही ये बात