Shehzada Dhami Evicted: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को लेकर आए दिन कोई न कोई नया अपडेट सामने आता ही रहता है और अब इस शो को जल्द ही एक महीना भी पूरा होने वाला है। ऐसे में फैंस के बीच इसे लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। शो शुरू होने के कुछ दिनों में ही 4 कंटेस्टेंट का इस रियलिटी शो से पता कट गया है और अब खबर आ रही है कि दिवाली के खास मौके पर एक और कंटेस्टेंट ने शो को अलविदा कह दिया है। चलिए जानते हैं कौन है वो कंटेस्टेंट।
घर से बेघर हुआ ये दमदार कंटेस्टेंट
सलमान खान के इस रियलिटी शो का फैंस को बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार रहता है और इस बार ये 6 अक्टूबर को शुरू हुआ। बिग बॉस 18 के इस सीजन में टीवी, बॉलीवुड और राजनीति की दुनिया से जुड़े कई जाने-माने 18 चेहरे दिखाई दिए, जिसमें सबसे पहले गुणरत्न सदावर्ते शो से बेघर हुए। फिर हेमा शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया।
इन दोनों के बिग बॉस के घर से बेघर होने के बीते हफ्ते शो में डबल एविक्शन देखने को मिला। पहले मुस्कान बामने बाहर हुईं और फिर वीकेंड का वार पर नायरा भी आउट हो गईं। अब टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा रहे एक्टर शहजादा धामी की बिग बॉस हाउस से छुट्टी हो गई है।

फैंस हुए एविक्शन को लेकर खुश
दरअसल, बिग बॉस से जुड़ी खबरें शेयर करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते शहजादा धामी एविक्ट हो गए हैं। ऐसे में फैंस भी इस एविक्शन को लेकर काफी खुश हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि कुछ कर भी नहीं रहा था शो में, तो रहना ना रहना एक वह बराबर था। दूसरे यूजर ने लिखा कि स्टाइल मारता-मारता बाहर निकल गया बेचारा। तीसरे ने लिखा कि अच्छा हुआ इस का कोई फायदा भी नहीं था घर में, बिग बॉस का अच्छा निर्णय।
बिग बॉस में बचे हैं ये कंटेस्टेंट्स
शहजादा धामी के बाहर होने के बाद अब बिग बॉस 18 में चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, एलिस कौशिक, सारा खान, अरफीन खान, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन राज, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह और रजत दलाल बाकी हैं।
