Bigg Boss 18 Eviction Updates: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इस समय काफी सुर्खियों में बना हुआ है। सलमान खान के इस शो में आए दिन लोगों को नए-नए हंगामे देखने को मिल रहे हैं। वहीं, शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स भी जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहे हैं, वैसे ही उनका गेम और भी मजबूत होता जा रहा है। इसके अलावा इस बार शो से बाहर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें से एक का पत्ता साफ हो गया है। चलिए जानते हैं कौन है वो कंटेस्टेंट।

इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी थी तलवार

इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर होने वाले हैं, उनमें ईशा सिंह, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, कशिश कपूर, रजत दलाल, अविनाश शर्मा और सारा अरफीन खान का नाम शामिल था। इसके बाद जब चुम घर की ‘टाइम गॉड’ बनी, तो उन्होंने अपनी पावर से चाहत पांडे को सेफ कर लिया। इसके बाद 6 कंटेस्टेंट बचे, जिनमें से एक कंटेस्टेंट ने रियलिटी शो को गुडबॉय बोल दिया है और उसका नाम सुनने के बाद फैंस भी काफी खुश हो गए हैं।

TV Adda: ‘कॉल आता तो अच्छा लगता’, अलीशा परवीन के बाहर होने पर रूपाली गांगुली ने नहीं किया उन्हें फोन, ‘आध्या’ ने बयां किया अपना दर्द

यह कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर

रियलिटी शो से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट देने वाले पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक, ‘बिग बॉस 18’ से जो कंटेस्टेंट अब बाहर हुआ है, उसका नाम सारा अरफीन खान है। सारा पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने शो में काफी हंगामा भी मचाया। हाल ही में हुए टाइम गॉड टास्क के दौरान लाइफ कोच अपना आपा खोते हुए दिखाई दीं। सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ कंटेस्टेंट की तरफ वह आक्रामक भी हो गईं। हालांकि, वह शो से बाहर हुई हैं या नहीं इसका ऑफिशियल अपडेट आना अभी बाकि है।

विवियन-करणवीर में हुई थी सारा को लेकर लड़ाई

हालिया प्रोमो में देखने को मिला था कि टॉस्क के दौरान सारा ने कुछ ऐसा किया कि चुम और अविनाश को चोट लग गई। इसके बाद करणवीर ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह अपना आपा खोते हुए दिखाई दीं। इसके बाद उन्होंने विवियन को बताया कि करण ने उन्हें धक्का दिया और एक्टर सारा की बात सुनने के बाद करण से इस बारे में बात करने भी गए, लेकिन दोनों के बीच बहस हो गई। लास्ट में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ विनर ने कहा कि अगर वह गलत हैं, तो अभी शो से बाहर चले जाएंगे।

TV Adda: ‘ऐसा थोड़ी होता है यार’, ‘शार्क टैंक इंडिया’ में अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता ने उड़ाया पड़ोसी देश का मजाक