Bigg Boss 18 Tajinder Bagga: बिग बॉस 18 का ये हफ्ता काफी मजेदार रहा। शो में जमकर हंगामा देखने को मिला, कुछ कंटेस्टेंट ने खाने को लेकर बवाल किया, तो कुछ की दोस्ती में दरार भी आई। वहीं, इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन भी देखने को मिलेगा, जिसमें से एक कंटेस्टेंट पहले ही बाहर हो चुका है और अब दूसरे का नाम भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि 7 नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स में से कौन अब बाहर हुआ है।

अदिति का कटा शो से पत्ता

दरअसल, बिग बॉस ने बीते हफ्ते नॉमिनेशन करवाए, जिसमें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज और अदिति मिस्त्री को इसमें शामिल नहीं किया गया। बिग बॉस ने इन तीनों को डायरेक्ट अल्टीमेटम दिया कि एक इस हफ्ते के आखिर में जो घर में सबसे कम कनेक्शन बनाएगा, वो सीधा बाहर हो जाएगा। ऐसे में अदिति मिस्त्री का लगभग दो हफ्तों में ही शो से पत्ता कट गया।

CineGram: जीतेंद्र से शादी करने वाली थीं हेमा मालिनी, शराब के नशे में धुत होकर पहुंच गए थे धर्मेंद्र

वहीं, बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच नॉमिनेशन का टास्क खेला गया था, जिसमें ‘बिग बॉस’ ने दो-दो लोगों को यादों के कमरे में बुलाया और उन्हें आपसी सहमति से किसी एक को नॉमिनेट करना था। अगर दोनों ये फैसला नहीं ले पाते, तो दोनों कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो जाएंगे। ऐसे में जब टास्क पूरा हुआ, तो 7 लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। इसमें अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, तजिंदर बग्गा, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल था।

अब ये कंटेस्टेंट हुआ बाहर

इनमें से अब एक सदस्य शो से बाहर हो गया है। बिग बॉस से जुड़ी अपडेट देने वाले पेज खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, अदिति मिस्त्री के बाद घर से बेघर होने वाले दूसरे कंटेस्टेंट तजिंदर बग्गा बने हैं। तजिंदर इस हफ्ते डबल एविक्शन का शिकार हुए हैं। बता दें कि वह कई बार शो में नॉमिनेट हुए, लेकिन हर बार बच जाते थे।

ऐसे में अब इनके बाहर होने पर लोगों ने भी इस पर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इतनी खुशी। दूसरे ने लिखा कि बहुत अच्छा हुआ। एक अन्य ने लिखा कि सुकून प्लीज अगली बार सारा बाहर जाए।

सलमान लगाएंगे शिल्पा-करण की क्लास

वहीं, इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा की जमकर क्लास लगाते हुए दिखाई देने वाले हैं। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि एक्टर कहते हैं आप दोनों एक रेस में हो, महान बनने की रेस में। ‘देवी-देवता’ और ये है बिग बॉस का घर एक मंदिर है। वहीं, बीते दिन शो में दिग्विजय और रजत के बीच जमकर बहस हुई। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।