Bigg Boss 18 Eviction: ‘बिग बॉस’ टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है, जिसे देखना दर्शक काफी पसंद करते हैं। अभी तक इसके 17 सीजन आ चुके हैं और 18वां सीजन चल रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। हर बार की तरह शो को सलमान खान होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ‘बिग बॉस 18’ में इस बार 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। इसके बाद कुछ कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हुए और फिर इस रियलिटी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई।
अब शो में कुछ ही कंटेस्टेंट बाकी हैं, जो फिनाले की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, इनमें से एक कंटेस्टेंट का विनर बनने का सपना यहीं खत्म हो गया है। दरअसल, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे, जिसमें से अब एक सदस्य बिग बॉस के घर से बेघर हो गया है। चलिए जानते हैं कौन अब बाहर आया है।
ये 7 कंटेस्टेंट्स हुए थे नॉमिनेट
सारा अरफीन खान पिछले हफ्ते घर से बेघर हो गई थीं। इसके बाद 7 सदस्य नॉमिनेट हुए, जिसमें विवियन डीसेना, चाहत पांडे, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन और कशिश कपूर का नाम शामिल था। अब इसमें से एक का बिग बॉस विनर बनने का सपना चकनाचूर हो गया है और जो सदस्य बाहर हुआ है, उसने पहले ही मेकर्स पर आरोप लगाते हुए यह अंदेशा जता दिया था कि अब उनका सफर खत्म होने वाला है।
कौन हुआ बिग बॉस के घर से बेघर?
‘बिग बॉस 18’ से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट देने वाले फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ की खबर के अनुसार, अब कशिश कपूर शो से एविक्ट हो चुकी हैं। ये पोस्ट देखने के बाद फैंस भी इस पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये तो एक्सपेक्टेड था, क्या अगली बारी ईशा की है। दूसरे यूजर ने लिखा कि हां क्योंकि ईशा को नहीं निकाल सकते थे। एक अन्य ने लिखा कि अब शायद मैं बिग बॉस देख लूं।
कशिश ने मां से कही थी ये बात
बता दें कि हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ में फैमिली वीक देखने को मिला, जहां सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले शो में आए। इस दौरान कशिश कपूर की मां भी शो में दिखाई दीं। उन्होंने अविनाश की क्लास भी लगाई और बाकी कंटेस्टेंट्स से भी मिली। सिर्फ इतना ही नहीं, कशिश ने अपनी मां से यह भी कहा कि वह जल्द ही शो से बाहर होने वाली हैं।
मुझे पता है कि मैं टॉप 5 में नहीं जाने वाली हूं। कितने भी योग्य हों, लेकिन राजा का बेटा ही राजा बनता है। ये दुनिया वैसी ही है। चाणक्य नीति सिर्फ एक बार चली थी चाणक्य के समय पर, अब राजा का बेटा ही राजा बनता है।
TRP Report: खो गया ‘अनुपमा’ का चार्म, नंबर 1 पर है ये शो, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की बढ़ी टीआरपी