Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 को शुरू हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है और अभी तक इस शो में लोगों को काफी ड्रामा देखने को मिल चुका है। सलमान खान के विवादित रियलिटी शो में इस बार 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। वहीं, होस्ट ने 19वें कंटेस्टेंट के रूप में ‘गधराज’ को लोगों से इंट्रोड्यूस करवाया। शो शुरू होते ही बिग बॉस के घर में काफी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला। किसी ने खाने को लेकर आतंक मचाया, तो किसी ने टास्क के दौरान झगड़े किए।

शो शुरू होने के दो हफ्तों में ही घर से दो कंटेस्टेंट ‘गधराज’ और गुणरत्न सदावर्ते बेघर हो चुके हैं और अब एक और कंटेस्टेंट का विनर बनने का सपना चूर-चूर हो गया है। 17 कंटेस्टेंट्स में से अब एक और शख्स बिग बॉस के घर से बेघर हो गया है। चलिए जानते हैं कौन है वो।

टूटा विनर बनने का सपना

‘बिग बॉस 18’ 6 अक्टूबर से ऑन एयर हुआ था। हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था और अब शो शुरू होने के बाद लोग इसे काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। इस बार सलमान खान के रियलिटी शो में टीवी, बॉलीवुड, राजनीति से जुड़े जाने-माने चेहरों ने शो में हिस्सा लिया। धीरे-धीरे लोग कंटेस्टेंट्स के गेम को पसंद कर रहे थे कि कुछ का पत्ता पहले दिन ही शो से कट गया। अब हेमा शर्मा भी शो से इविक्ट हो गई हैं।

दरअसल, बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक कि खबर के मुताबिक, इस हफ्ते हेमा शर्मा का सफर शो से खत्म होने वाला है। ‘गधराज’, गुणरत्न सदावर्ते के बाद हेमा शर्मा बिग बॉस 18 के घर से बाहर होने वाली तीसरी कंटेस्टेंट बन गई हैं।

कौन है हेमा शर्मा

बता दें कि हेमा शर्मा एक एक्ट्रेस सोशल वर्कर है, जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हेमा अपने डांस के लिए फेमस है, उनके फैंस उन्हें ‘वायरल भाभी’ भी कहते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट ने ‘दबंग 3’, ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ और ‘वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

अब शो में बचे ये कंटेस्टेंट

इस हफ्ते हेमा शर्मा के घर से बाहर होने के बाद शो में 16 कंटेस्टेंट रह जाएंगे, जिसमें विवियन डीसेना, चुम दरांग, मुस्कान बामने, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, एलिस कौशिक, सारा खान, अरफीन खान, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन राज, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, शहजादा धामी , ईशा सिंह और रजत दलाल।