Bigg Boss 18 Eviction: विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को शुरू हुए दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अब जल्द ही दर्शकों को इसका फिनाले देखने को मिलने वाला है। हालांकि, अभी फिनाले की डेट सामने नहीं आई है, लेकिन मेकर्स जनवरी के लास्ट और फरवरी की शुरुआत में इसका फिनाले करवा सकते हैं। ऐसे में घर में मौजूद सदस्यों का गेम भी मजबूत होता जा रहा है। बीते हफ्ते शो में कुछ कंटेस्टेंट्स के घर वाले आए और उन्होंने उन्हें रियलिटी चेक दिया।
इसके बाद विवियन डीसेना से लेकर ईशा सिंह का अलग ही गेम देखने को मिला। वहीं, अब खबर आ रही है कि एक कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस 18’ से बेघर हो गया है, जिसका नाम सुन फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। वहीं, कुछ लोगों ने तो मेकर्स पर भड़ास भी निकाली है।
कौन हुआ इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ से बाहर
‘बिग बॉस’ के हाल ही के एपिसोड में देखने को मिला कि उन्होंने नए नॉमिनेशन टास्क किया, जिसे उन्होंने राशन टास्क से जोड़ दिया। इसके बाद श्रुतिका की वजह से सभी घर वाले कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए। अब बिग बॉस से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट देने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ की खबर के अनुसार, दिग्विजय राठी इस बार घर से बेघर हो गए हैं। हालांकि, मेकर्स ने अभी इसकी घोषणा नहीं की है।
इसके अलावा यह भी खबर आ रही है कि दिग्विजय राठी के बाद घर से एक और कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो सकता है और लोगों को इस हफ्ते बिग बॉस 18 में डबल एविक्शन देखने को मिल सकता है। हालांकि, अब ये होता है या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलने वाला है।
फैंस ने निकाली भड़ास
दिग्विजय राठी के एविक्शन की बात सुनने के बाद फैंस काफी नाराज हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मेकर्स पर भड़ास भी निकाली है। एक यूजर ने लिखा कि यह सच में चौंकाने वाला है। एक अन्य ने लिखा कि ये गलत है कि निर्माताओं ने उनके के खिलाफ साजिश रचने की योजना बनाई। बता दें कि बिग बॉस में दिग्विजय राठी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी।
धमाकेदार होगा वीकेंड का वार
इस हफ्ते वीकेंड का वार बहुत ही मजेदार होने वाला है। शो में ‘बेबी जॉन’ की टीम यानी वरुण धवन, एटली समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं, जो अपनी मूवी को प्रमोट करेंगे। इसके अलावा बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा भी भारती सिंह के साथ शो में दिखाई दे सकती हैं।