Bigg Boss 18 Eviction: ‘बिग बॉस 18’ को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही हाइप बना हुआ है। जब से यह रियलिटी शो शुरू हुआ है, तभी से फैंस इसे लेकर क्रेजी होते हुए नजर आ रहे हैं। अभी तक सलमान खान के इस शो में दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिल चुका है। इस हफ्ते घर के अंदर काफी हंगामा हुआ। एक एपिसोड में देखने को मिला कि सारा अरफीन खान काफी हिंसक हो गईं।
उन्होंने शो में काफी तोड़फोड़ मचाई, साथ ही कई लोगों पर वार भी किए और जोर-जोर से चिल्लाते हुए दिखाई दीं कि मुझे बाहर जाना है। ऐसे में बाकी घरवालों ने उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश भी की, लेकिन वह काबू में नहीं आईं। इसके बाद खबर आई कि सारा को शो से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, अब ऐसा नहीं होने वाला, क्योंकि इस हफ्ते सारा नहीं बल्कि ये कंटेस्टेंट घर से बाहर हुआ है।
टूटा विनर बनने का सपना
बिग बॉस 18 में आने वाले सभी कंटेस्टेंट का सपना है कि वो इस शो की ट्रॉफी जीतकर ही शो से बाहर निकलेंगे, लेकिन ये ट्रॉफी तो किसी एक के ही हिस्से में आने वाली है। ऐसे में अब एक महीने में ही एक कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म हो गया है। बिग बॉस 18 से जुड़ी हर-छोटी बड़ी अपडेट देने वाले फैन पेज खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते सारा नहीं, बल्कि अरफीन खान शो से बाहर होने वाले हैं।
इन कंटेस्टेंट पर गिरी थी गाज
बता दें कि इस बार घर से बेघर होने के लिए तेजिंदर सिंह बग्गा, चाहत पांडे, अरफीन खान और सारा नॉमिनेट हुए थे। ऐसे में अरफीन शो से बाहर होंगे और सारा को बिग बॉस को कड़ा दंड दे सकते हैं।

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
बता दें कि अरफीन के बाहर जाने की खबर सुनकर फैंस थोड़ा शॉक्ड हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि उसकी वाइफ को निकालना चाहिए था। दूसरे ने लिखा कि सारा ड्रामा करके बच गई। बिग बॉस को वही चाहिए था, इसलिए अरफीन चला गया। एक ने लिखा कि वाह बग्गा पाजी एक और हफ्ते अब आप बिग बॉस में आराम कर सकते हैं।
एकता कपूर लगाएंगी क्लास
बता दें कि आज शुक्रवार का वार एपिसोड में सलमान खान की जगह एकता कपूर शो को होस्ट करते हुए दिखाई देने वाली हैं। इसके बाद रोहित शेट्टी रियलिटी शो की कमान संभालेंगे। शो में आते ही एकता कपूर ने कई कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।