Bigg Boss 18 Triple Eviction: ‘बिग बॉस 18’ अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और शो में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। हाल ही में दिग्विजय राठी घर से बाहर हो गए। उनके एविक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां तक कि लोगों ने मेकर्स पर भी कई आरोप लगाए। अब खबर आ रही है कि सिर्फ दिग्विजय ही नहीं, बल्कि दो और कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो गए हैं और शो में ट्रिपल एविक्शन देखने को मिला है। इन दो कंटेस्टेंट्स का नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

‘बिग बॉस 18’ के घर में हुआ ट्रिपल एविक्शन

शो में मिड वीक एविक्शन हुआ, जिसमें घर वालों के वोट के आधार पर दिग्विजय राठी बाहर हो गए। अब बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक की खबर के अनुसार, बताया जा रहा है कि शो में डबल एविक्शन देखने को मिलेगा। दिग्विजय के बाद एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा भी घर से बाहर हो गई हैं। वीकेंड का वार में दर्शकों से मिले कम वोटों के कारण दोनों को बाहर कर दिया गया। ऐसे में इस बार शो में दर्शकों को ट्रिपल एविक्शन देखने को मिलने वाला है।

Bigg Boss 18: दिग्विजय राठी के बाहर होने पर सलमान खान ने इन कंटेस्टेंट्स को लगाई लताड़, ‘बिग बॉस’ में मची उथल-पुथल

तीनों कंटेस्टेंट्स की हुई थी वाइल्ड कार्ड एंट्री

बता दें कि ‘बिग बॉस 18’ में दिग्विजय राठी, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा तीनों की ही वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। ऐसे में अब तीनों ही बाहर हो गए हैं। फैंस एडिन, यामिनी के एविक्शन से काफी खुश हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि एडिन-यामिनी के लिए खुश हूं। एक अन्य ने लिखा कि इसके बाद ज्यादातर कशिश और सारा में से कोई जा सकता है। वहीं, किसी ने पूछा अगर इन्हें ही बाहर करना था, तो दिग्विजय को क्यों निकाला।

वरुण धवन ने किए करण-विवियन से सवाल

इसके अलावा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वरुण धवन शो में आरजे ‘बेबी जॉन’ बनकर आए हैं और वो आते ही करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना से सवाल करते हैं। वरुण कहते हैं करण, विवियन दिखता है बहुत स्वीट इनोसेंट स्वामी टाइप का, लेकिन है डैश टाइप का। करण इस डैश को फिल करते हुए कहते हैं हीरो टाइप का। इतने में विवियन कहते हैं दिल में कुछ और जुबान पर कुछ और है।

TV Adda: ‘मेरे लिए यह चौंकाने वाला था’, ‘अनुपमा’ नहीं छोड़ना चाहती थीं अलीशा परवीन, बोलीं- नहीं पता ऐसा क्यों हुआ…