सलमान खान (Salman Khan) का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) हर सीजन की तरह ही काफी चर्चा में है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच किसी ना किसी वजह से झड़प देखने के लिए मिल ही जाती हैं। शो में अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना अक्सर झगड़ों के चलते चर्चा में रहते हैं। ऐसे में शो से पहली कंटेस्टेंट ने बाहर आने के बाद अपनी जर्नी को लेकर बात की है। साथ ही अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बताया है। उन्होंने ये भी कहा कि वो शो में ज्यादा समय नहीं बिता पाईं इसका उन्हें अफसोस है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, ‘दबंग 3’ एक्ट्रेस हेमा शर्मा ने हमारी सहयोगी वेब साइट ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बात की। इस दौरान उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ में अपनी शुरुआती जर्नी को लेकर कहा, ‘शुरुआती के 6 दिन जेल में काटना बड़ा ही मुश्किल रहा था। जब मैं जेल से बाहर आई तो सबकुछ समझने में दो दिन लग गए और तीसरे दिन मुझे बाहर कर दिया गया। हर कोई इस शो का हिस्सा बनना चाहता है। अगर ये आपकी किस्मत में लिखा होगा तो आप जरूर इस शो का हिस्सा बनेंगे और ये मेरी किस्मत में लिखा था कि मुझे लोग जानेंगे।’
मैं ज्यादा अच्छी नहीं हूं- हेमा शर्मा
हेमा शर्मा ने आगे अपनी पर्सनैलिटी को लेकर कहा, ‘मैं आत्मनिर्भर महिला हूं, जिसका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है और ना ही कोई गॉडफादर है। मैं बहुत जिद्दी हूं, मैं खूबसूरत भी हूं लेकिन मैं ज्यादा अच्छा नहीं हूं। मैं अपने दिल की सुनती हूं। मैंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। मगर, कभी हार नहीं मानी। मैंने अकेले ही कड़ी मेहनत की है खासकर पिछले साल में।’
दो बार शादी के फैसले को मानती हैं गलत
उतार-चढ़ाव के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं बहुत आत्मनिर्भर हूं, तुम मुझे ताने दोगे तो मैं स्वीकार नहीं करूंगी। मैंने काफी मुश्किलों का सामना किया है। मैं अपनी फैमिली के खिलाफ गई, गलत फैसले लिए। मैं इसे स्वीकार करती हूं लेकिन चाहती हूं कि जो गलतियां मैंने की वो कोई और ना करे। मैंने दो बार शादी की, जो कि मुझे नहीं करना चाहिए था। मैं इसे अपनी सबसे बड़ी गलती के तौर पर देखती हूं। मैंने गलत लोगों को चुना।’
अपने वर्तमान को बेहतर बनाना चाहती हैं हेमा शर्मा
हेमा शर्मा अंत में कहती हैं कि वो जीवन की सभी परेशानियों के लिए आभारी हैं। उनका मानना है कि इस शो ने उनके जीवन में वैल्यू बढ़ा दिया है। एक्ट्रेस ने इसका भी जिक्र किया कि उन्होंने ऐसा अपनी लाइफ में बच्चों के लिए कैसे किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने वर्तमान और उनके भविष्य को बेहतर बनाना चाहती हूं।’