Elvish Yadav On Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। हर कोई सलमान खान के इस शो को पसंद कर रहा है और लोगों को कुछ कंटेस्टेंट का गेम भी काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में इसके कुछ एपिसोड में देखने को मिला कि सारा शो में अपना आपा खोते हुए नजर आईं, वहीं एलिस ने भी एक टास्क के दौरान फीमेल कार्ड का इस्तेमाल किया और रजत पर आरोप लगाए।

अब इस पर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव का रिएक्शन आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एल्विश को एलिस और रजत के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही वह यह भी कहते हैं कि किसी को भी बदनाम करना बहुत आसान है।

एल्विश यादव ने किया रजत को सपोर्ट

दरअसल, टेली चक्कर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एल्विश अपने फोन में एलिस और रजत का टास्क वाला वीडियो दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह वही वीडियो है, जिसमें एलिस टास्क के दौरान वुमन कार्ड खेलते हुए नजर आ रही हैं और रजत को टच करने के लिए उन्हें काफी सुनाती हैं।

इसके बाद एल्विश कहते हैं कि आप लोगों ने चाहें ये वीडियो देखी हो या न देखी हो, लेकिन यह बहुत जरुरी है। इसके बाद उन्होंने कमेंट सेक्शन देखा और लोगों के व्यू जाने। इसके आगे ओटीटी 2 के विनर कहते हैं कि बदनाम करने में… किसी को भी बदनाम करना बहुत आसान है। आप किसी को भी बदनाम कर सकते हो, आप किसी पर भी आरोप लगा सकते हो और आप किसी को कुछ भी कह सकते हो। फिर कुछ लोग आपको सपोर्ट भी करेंगे, तो वहीं कुछ लोग सपोर्ट नहीं करेंगे।

Screen

हालांकि, यहां पर बात ये है कि आप अपने मन में अपनी अंतरात्मा में सही रहने चाहिए कि आप क्या कर रहे हो, क्या आप सही कर रहे हो। बहुत लोग होते हैं, जो चीजें भूल जाते हैं कि अपना उल्लू सीधा करने के चक्कर में दूसरे इंसान की इमेज खराब हो जाती है। मुझे इसका नाम तक नहीं पता कि ये एलिस है। न ही मैं इसको बदनाम करना चाह रहा हूं और न ही ये कह रहा हूं कि इसको गाली दो या इसका बुरा करो।

भगवान कभी इसका बुरा न करे, लेकिन इसने जो किया वो बहुत ही गलत है। यहां चाहे रजत हो या मेरा कोई दुश्मन हो, लेकिन वो लड़की गलत है। आप नेशनल टीवी पर किसी पर इल्जाम लगा रहे हो, यहां मत छू वहां मत छू, ये कैसे कह सकते हो। ये अब बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है।

बता दें कि हाल ही में एकता कपूर ने बिग बॉस के घर में आकर कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई थी। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।