Vivian Dsena Bigg Boss: ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले जल्द होने वाला है और ऐसे में अब दर्शकों का क्रेज भी इसे लेकर काफी बढ़ गया है। वहीं, घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स भी अपना दमदार अंदाज शो में दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। बीते दिन शो में देखने को मिला कि कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने आए और उन्होंने सभी को रियलिटी चेक भी दिया। वहीं, विवियन डीसेना की वाइफ नूरन अली ने एंट्री ली और ‘मधुबाला’ एक्टर को आईना दिखाया कि वह शो में क्या कर रहे हैं।
पत्नी की बातें सुनने के बाद ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना का अब एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन टास्क में हिस्सा लेते हैं। इस दौरान विवियन ने दो ऐसे सदस्यों को नॉमिनेट किया, जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।
लड़कियों को मिला स्पेशल टास्क
बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लड़कियों को नॉमिनेशन का राइट पाने के लिए टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा को इम्प्रेस करना होगा। ऐसे में सबसे पहले चुम आती हैं और वह एक्टर की तारीफ करते हुए उनके शर्ट की बटने खोल देती है। उस दौरान करणवीर मेहरा उन्हें देखते हुए दिखाई देते हैं।
फिर जब अविनाश पूछते हैं कि मैं वो नाम जानना चाहता हूं, जिसे आप नॉमिनेट करना चाहते हैं, तो चुम, रजत दलाल का नाम लेती हैं। इसके बाद ईशा आती हैं और वह अविनाश के साथ कपल डांस करते हुए दिखाई देती हैं।
विवियन ने पलट दिया गेम
इसके बाद विवियन डीसेना ने आते ही पूरा गेम पलट दिया। उन्होंने सबसे पहले कहा कि मेरा पहला नाम होगा करण और कहते हैं कि मैं ये क्लियर कर देता हूं कि तू मेरा दोस्त नहीं है, ये सुनकर हर कोई शॉक्ड हो जाता है। इसके बाद विवियन अपना दूसरा नाम लेते हैं और शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट करते हैं। एक्टर कहते हैं कि मेरे नजरिए में इनकी कोई स्पष्टता नहीं है। फिर करण-विवियन में बहस हो जाती है।
इन 8 कंटेस्टेंट्स पर लटकी तलवार
बता दें कि इस बार ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर होने के लिए 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग का नाम शामिल है। ऐसे में अब देखना होगा कि इनमें से कौन बाहर होता है।