‘बिग बॉस 18’ अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और इसका फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। शो में इस वक्त 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं और उनके बीच बराबर की टक्कर चल रही है। फिलहाल ये हफ्ता सभी घरवालों के लिए बहुत अच्छा रहा, कयोंकि इस हफ्ते सभी के अपने उनसे मिलने आए और उनके साथ रहे भी। मगर वीकेंड का वार थोड़ा गंभीर होने वाला है, क्योंकि सलमान के पास घरवालों की क्लास लगाने के लिए कई मुद्दे होंगे और साथ ही ये भी बताया जाएगा कि इस हफ्ते कौन बेघर होने वाला है।

वोटिंग लाइन्स खुली हैं और ये भी पता चल गया है कि अब तक किसे सबसे कम वोट मिले हैं। वोटिंग की बात करें तो बॉटम टू में जो दो कंटेस्टेंट्स हैं वो और कोई नहीं बल्कि ईशा और अविनाश हैं। इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे और ये दो लोग बॉटम 2 में हैं, फैंस के मन में ये सवाल है कि इस बार एक एविक्शन होगा या बिग बॉस डबल एविक्शन कर सबको हैरान कर देंगे।

कौन-कौन है नॉमिनेट

इस हफ्ते विवियन डिसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुव और चाहत पांडे नॉमिनेट हुए हैं और नॉमिनेशन टास्क में शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा सुरक्षित होकर शो के 14वें हफ्ते में पहुंच गए हैं। चुम दरांग टाइम गॉड हैं तो वो भी इस हफ्ते सेव हैं।

ये है इस हफ्ते का वोटिंग ट्रेंड

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सात कंटेस्टेंट्स में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को सबसे कम वोट मिले हैं और ईशा सबसे कम वोट के साथ पीछे चल रही हैं। ‘बिग बॉस’ की आधिकारिक वोटिंग वेबसाइट के अनुसार, रजत दलाल को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं और उनके बाद विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन हैं। देखें पूरी लिस्ट-

रजत दलाल– 34%

विवियन डिसेना– 27%

श्रुतिका – 12%

चाहत पांडे – 8%

कशिश कपूर – 6%

अविनाश मिश्रा – 6%

ईशा सिंह – 6%

बता दें कि इस हफ्ते ईशा अपनी और शालीन भनोट की दोस्ती को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान ने कहा था ईशा का बाहर बॉयफ्रेंड है और उन्होंने हिंट दिया था कि वो बहुत ही शालीन है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…