Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में जिस पल का फैंस को इंतजार था वह आने वाला है। एक बार फिर अभिनेता सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं और शो में आते ही उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगा दी है। इसके साथ ही दर्शक यह जानने के लिए भी बेताब हैं कि इस हफ्ते कौन घर से बाहर होने वाला है। बता दें कि बिग बॉस से बाहर होने के लिए 7 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं।
किस-किस पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार
टाइम गॉड विवियन डीसेना को एक टास्क दिया गया था, जिसमें वह डाकिया बने थे। इसके बाद घर के सभी सदस्यों को एक-एक करके उन्हें फोन करना था और उन कंटेस्टेंट का नाम बताना था, जिन्हें वह शो से बाहर करने के लिए नॉमिनेट करना चाहते हैं। इसके बाद लास्ट में 7 सदस्य नॉमिनेट हुए, जिसमें तेजिंदर बग्गा, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, दिग्विजय राठी, करण वीर मेहरा और कशिश कपूर का नाम शामिल था।
कौन होगा घर से बेघर
हाल ही में खबर आई कि इस बार शो में डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है और तेजिंदर बग्गा शो से बाहर हो गए हैं, लेकिन इस हफ्ते ऐसा कुछ नहीं होने वाला है, क्योंकि बिग बॉस तक की खबर के मुताबिक, रियलिटी शो में इस बार कोई भी एलिमिनेशन नहीं होने वाला है। ऐसे में फैंस खुश हो गए हैं कि एक बार फिर शो में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। वहीं, इस बार अशनीर भी बिग बॉस के घर में एंट्री ले रहे हैं।
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
नो एलिमिनेशन को लेकर अब फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि किसी एक को तो निकाल देते। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि बग्गा को एक हफ्ता और मिल गया। एक यूजर ने लिखा कि लाडले की टीम में होने की वजह से बग्गा को बचा लिया गया है।
शो से सामने आए नए प्रोमो
हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया, जिसमें सलमान खान और अशनीर ग्रोवर आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सलमान उनसे कहते हैं कि मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना है कि इसको इतने में साइन कर लिया, उतने में कर लिया। सब फिगर्स भी आपने गलत दे दिया तो फिर ये दोगलापन क्या है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
