Bigg Boss 18 Elimination: ‘बिग बॉस 18’ भले ही टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह न बना पाया हो, लेकिन इस शो का क्रेज लोगों के बीच बना हुआ है। जल्द ही इसे ऑनएयर हुए भी एक महीना पूरा होने वाला है और अभी तक घर के अंदर मौजूद सदस्यों के बीच लोगों को लड़ाई-झगड़ा और दोस्ती देखने को मिल चुकी है। वहीं, कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच नजदीकियां भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
हालांकि, इन सबके बीच अब फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर होने वाला है, जिसका अपडेट भी अब सामने आ गया है। इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट घर से बेघर हुआ है, उसका नाम सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं।
इस कंटेस्टेंट का बंधा बोरिया-बिस्तर
बिग बॉस 18 के बीते दिन के एपिसोड में देखने को मिला कि घर वाले राशन पाने के लिए अपनी पसंदीदा चीजों की कुर्बानी देते हुए नजर आ रहे हैं। इस टास्क में एलिस और नायरा के बीच बहस भी हो जाती है। वहीं, इस ‘एक्सपायरी सून’ टास्क की वजह से अनुपमा फेम मुस्कान बामने को एलिमिनेट कर दिया गया है।
दरअसल, इस हफ्ते श्रुतिका को नॉमिनेशन का कंट्रोल मिला था, जिसमें पांच खिलाड़ियों विवियन डीसेना, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के सिर पर एविक्शन की तलवार लटकी थी, लेकिन फिर ‘एक्सपायरी सून’ टास्क की वजह से मुस्कान बेघर हो गई।

बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक की खबर के मुताबिक, बिग बॉस कहते हैं कि सारा, तजिंदर और मुस्कान आज आप तीनों में से किसी एक का बिग बॉस के घर में टाइम एक्सपायर होने वाला है। इसके बाद घर के बाकी कंटेस्टेंट आते हैं और इन तीनों में से एक-एक का नाम बताते हैं। सबसे पहले करणवीर, मुस्कान का नाम लेते हैं और कहते हैं कि वो ज्यादातर लॉस्ट हैं। फिर एलिस, तेजिंदर और चाहत, मुस्कान का नाम लेती हैं। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि मुस्कान घर से बेघर हो गई हैं।
यह खबर सुनने के बाद फैंस खुश हो गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वो वैसे भी घर में कुछ नहीं कर रही थीं, तो कुछ लोगों का कहना है कि वह बेघर नहीं हुई हैं। शायद अब उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा।